Advertisement

तापसी को 'नो टैलेंट' कहने के फौरन बाद कंगना की बहन ने डिलीट की पोस्ट

कंगना रनौत को लेकर उनकी बहन रंगोली अक्सर सोशल मीडिया पर बखान करती रहती हैं. ऐसे में रंगोली कंगना की समकालीन एक्ट्रेसेज को नीचा दिखाने से बाज नहीं आती हैं. तापसी पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कहते हुए ताना मारा था. अब उनकी साड़ी लुक पर भी रंगोली ने ये बात कही है.

Rangoli & Taapsee Rangoli & Taapsee
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • रंगोली ने तापसी को दोबारा कहा सस्ती कॉपी
  • तापसी का साड़ी लुक देखकर भड़कीं रंगोली
  • इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर निकाली भड़ास

कंगना रनौत और तापसी पन्नू की कैट फाइट सोशल मीडिया पर उजागर है. इसके बीच में कंगना की बहन रंगोली भी कई बार आती रही हैं. रंगोली ने फिर एक बार तापसी को सस्ती कॉपी कहते हुए उनकी साड़ी लुक पर अपनी राय रखी है.

दरअसल पिछले दिनों तापसी पन्नू की साड़ी संग शूज और सनग्लास वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. तापसी के इस कूल लुक की काफी प्रसंशा भी की गई थी. वहीं कंगना की बहन रंगोली का कहना है कि तापसी ने दोबारा कंगना को कॉपी कर इस लुक को अपनाया है. रंगोली ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बहन कंगना को स्टाइल आइकॉन कहते हुए लिखा है कि वे सभी को प्रेरित करती हैं. वहीं तापसी को 'क्रीपी फैन' कहते हुए उन पर कंगना के साड़ी लुक को कॉपी करने का आरोप लगा दिया है. 

Advertisement

मास्क ना पहनने पर ट्रोल निया शर्मा, यूजर बोले- इतना एटिट्यूड किस बात का?

पहले पोस्ट को झट से किया डिलीट 

कंगना के सपोर्ट और तापसी के तंज पर किए गए पोस्ट के चंद सेकेंड बाद ही रंगोली ने तापसी वाले पोस्ट पर दोबारा विचार करते हुए उसको झट से डिलीट कर दिया था. इसके बाद रंगोली ने अपने क्रिटिसिज्म को थोड़ा बदल कर उसे दोबारा पोस्ट किया है. रंगोली ने कंगना की साड़ी वाली तस्वीरों को अपलोड कर अपनी पोस्ट की शुरुआत की है. इस तस्वीर में कंगना साड़ी पर सनग्लास लगाए हुए है. रंगोली लिखती हैं, कंगना एक महान फैशन आइकॉन रही हैं. इसके साथ ही कंगना द्वारा अलग-अलग अवसर में साड़ी पहने तस्वीरों का कोलाज बना कर रंगोली ने लिखा, कंगना का मकसद महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ हैंडलूम इंडस्ट्री को अपना योगदान देना है. जब कंगना के लुक को महिलाएं फॉलो करती हैं, तो उसे देखकर मुझे खुशी होती है. 

Advertisement

आलिया भट्ट का दमदार वर्कआउट, वीडियो शेयर कर बोलीं ट्रेनर ने वेट की सच्चाई छुपाई

रंगोली ने कहा, खुद का टैलेंट तो है नहीं

इसी क्रम में रंगोली ने फिर तापसी के वेकेशन की तस्वीर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में तापसी का कॉमेंट भी है, जहां तापसी किसी को रिप्लाई करते हुए लिखती हैं, समय आ गया है साड़ी फैशन को कूल बनाने का... इस पर तंज कसते हुए रंगोली लिखती हैं, लेकिन खुद का टैलेंट न होने की वजह से कंगना के बारे में सारी इंफोर्मेशन पर रिसर्च कर, उनके इंटरव्यूज के अंदाज को कॉपी कर, उनके स्टाइल को फॉलो करने के बाद साड़ी के फैशन को कूल बनाना का क्रेडिट खुद पर लेना, मतलब यह कुछ ज्यादा नहीं हो गया. और फिर कहेंगी कि मुझे सस्ती कॉपी बोला. हालांकि यह पोस्ट अब डिलीट हो चुका है. वहीं रंगोली अपने एडिटेड पोस्ट पर लिखती हैं, लेकिन इस क्रीपी फैन द्वारा कंगना के हर इंटरव्यू, स्टाइल व सारे काम को कॉपी कर सस्ते में पैसे बटोर ले.. यह तो कूल नहीं है. जब मैंने यह मैसेज देखा, साड़ी लुक तो ठीक है, लेकिन इसे खुद के द्वारा कूल करार दिए जाने का क्रेडिट लेने के बाद तुम बच नहीं पाओगी हनी... 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement