Advertisement

नेशनल अवार्ड विनर एक्टर संचारी विजय की मौत, परिवार ने लिया अंगदान का फैसला

संचारी विजय शन‍िवार को अपने अपने दोस्त के घर से लौट रहे थे. वे मोटरबाइक पर थे जब यह हादसा हुआ. हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में बेंगलुरू के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया. दिमाग और जांघ के दाह‍िने हिस्से में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं.

संचारी विजय संचारी विजय
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

नेशनल अवॉर्ड विनर कन्नड़ एक्टर संचारी विजय को ब्रेन डेड घोष‍ित कर दिया गया है. 12 जून को एक सड़क दुर्घटना में संचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड करार दिया. अब उनके पर‍िवार वालों ने संचारी का ऑर्गन डोनेट करने का फैसला किया है.

Advertisement

संचारी विजय शन‍िवार को अपने अपने दोस्त के घर से लौट रहे थे. वे मोटरबाइक पर थे जब यह हादसा हुआ. हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में बेंगलुरू के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया. यहां वे आईसीयू में जिंदगी से जंग लड़ रहे थे. दिमाग और जांघ के दाह‍िने हिस्से में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. दो दिन इलाज के बाद सोमवार 14 जून को एक्टर को ब्रेन डेड डिक्लेयर कर दिया गया. 

न्यूरोसर्जन अरुण नायक ने एक चैनल से बातचीत में संचारी के हेल्थ के बारे में पहले ही स्थ‍ित‍ि का ब्यौरा दिया था. उन्होंने कहा था- 'संचारी विजय की स्थ‍ित‍ि बहुत नाजुक है. उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया है, हमने सर्जरी की है, अगला 48 घंटा बहुत ही क्रिट‍िकल होने वाला है.' 

स्टार बनने के 17 साल बाद जब अपने गांव गए थे सुशांत, पूरी की थी मां की ख्वाहिश

Advertisement

किच्छा सुदीप ने दुख जाह‍िर किया 

संचारी विजय के निधन पर एक्टर किच्छा सुदीप ने भी अफसोस जताया है. उन्होंने ट्व‍ीट किया- 'ये दिल तोड़ने वाली खबर है कि संचारी विजय ने अपनी आख‍िरी सांस ली. लॉकडाउन से पहले उसे दो-चार बार मिला था...उसकी अगली फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड था...ये फिल्म की रिलीज तक ड्यू रहेगा. उनके पर‍िवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं.'

इस फिल्म के लिए मिला नेशनल अवार्ड 

संचारी विजय कन्नड़ एक्टर हैं. उन्होंने 10 साल पहले 2011 में फिल्म  Rangappa Hogbitna से डेब्यू किया था. वे Dasavala, Harivu, Oggarane, Killing Veerappan, Varthamana और Sipaayi समेत कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें Naanu Avanalla Avalu फिल्म के बाद खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में उनके अभ‍िनय ने संचारी को पहला नेशनल अवॉर्ड दिलाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement