Advertisement

'कांतारा' की कमाई बड़ी फिल्मों के बावजूद हुई बेहतर, 'राम सेतु' से भी ज्यादा फायदेमंद हो रहे शो

दिवाली की छुट्टी और सेलिब्रेशन वाले मूड का पूरा फायदा उठाने के लिए बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 25 अक्टूबर को रिलीज हुईं. अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड'. लेकिन पहले से थिएटर्स में धमाल मचा रही 'कांतारा' पर बड़ी फिल्मों की रिलीज का कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि ये पहले से और ज्यादा कमा रही है. आइए बताते हैं कैसे.

'कांतारा' हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'कांतारा' हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के हिंदी वर्जन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स को चौंका रहा है. 30 सितंबर को 'कांतारा' ऑरिजिनल कन्नड़ वर्जन में रिलीज हुई थी और दो हफ्ते फिल्म ने थिएटर्स में जमकर कमाई की. फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर रिषभ शेट्टी के काम को इतनी तारीफ मिली कि सिर्फ ट्रेलर देखकर एक्साइटेड होने वाले हिंदी दर्शकों ने भी इसकी चर्चा शुरू कर दी.

Advertisement

इस माहौल को देखकर 'कांतारा' के मेकर्स ने 14 अक्टूबर को फिल्म को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दिया. पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ थिएटर्स में उतरी 'कांतारा' (हिंदी) ने, पिछले 15 दिन में जिस तरह की कमाई की है वो अपने आप में अद्भुत है. सिर्फ एक लाइन में समझना हो तो इतना जान लीजिए कि पहले दिन के बाद, अभी तक 'कांतारा' के हिंदी वर्जन ने किसी भी दिन डेढ़ करोड़ रुपये से कम कमाई नहीं की है. और इसकी सबसे ज्यादा कमाई 16वें दिन हुई है.

शनिवार, 29 अक्टूबर को 'कांतारा' का बॉक्स ऑफिस पर 30वां और सिर्फ हिंदी वर्जन का 16वां दिन था. इस दिन फिल्म का कलेक्शन पहली बार 4 करोड़ के पार पहुंचा है. शनिवार को 4.10 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 'कांतारा' (हिंदी) 16 दिन में 38.55 करोड़ रुपये कमा चुकी है. 

Advertisement

'कांतारा' (हिंदी) की कमाई में सबसे बड़ा कमाल ये है कि इसकी रिलीज के दूसरे हफ्ते में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड'. लोगों को लगा कि बड़े हिंदी स्टार्स की फिल्मों के बीच अब 'कांतारा' की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी. लेकिन आंकड़ों का गणित कहता है कि बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे हफ्ते में चल रही 'कांतारा' (हिंदी) पहले से भी बेहतर कमा रही है. देखिए कैसे- 

'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' की रिलीज   
मंगलवार, 25 अक्टूबर को अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' थिएटर्स में रिलीज हुईं. बॉलीवुड की दोनों बड़ी फिल्मों के आने से 'कांतारा' (हिंदी) को नुक्सान ये हुआ कि इसके शोज कम हो गए. सैकनिल्क के हिसाब से, ऑनलाइन शोज का डाटा बताता है कि 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' की रिलीज से एक दिन पहले, यानी सोमवार को 'कांतारा' (हिंदी) के शोज 1300 से ज्यादा थे. इस दिन फिल्म का कलेक्शन 1.76 करोड़ रुपये रहा था.

मंगलवार को दो बड़ी फिल्मों के आने से इसके शोज घटकर लगभग 500 ही रह गए, जबकि इस दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये कमाए. यानी शोज तो कम हुए, लेकिन उनमें जनता बढ़ गई यानी ऑक्यूपेंसी बेहतर हो गई. इसी मंगलवार को ताजा-ताजा रिलीज हुई 'राम सेतु' ने 3400 से ज्यादा शोज से 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि इसी के साथ क्लैश हो रही 'थैंक गॉड' ने ऑलमोस्ट 2800 के करीब शोज से 8.1 करोड़ रुपये कमाए. सीधा सा गणित है कि नई फिल्मों की रिलीज वाले दिन भी 'कांतारा' (हिंदी) के शो में भीड़ ज्यादा रही, जबकि ये थिएटर्स में फिल्म का 12वां दिन था. 

Advertisement

शनिवार की कमाई 
'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' के लिए शनिवार बॉक्स ऑफिस पर 5वां दिन था, जबकि 'कांतारा' (हिंदी) का ये 16वां दिन था. डाटा बताता है कि 'राम सेतु' ने इस दिन 2900 से ज्यादा शोज से 7.30 करोड़ रुपये कमाए और 'थैंक गॉड' का कलेक्शन करीब 3.85 करोड़ रुपये रहा, जो 2100 से थोड़े ज्यादा शोज से आया.

शनिवार को ही 1200 शोज से 'कांतारा' के हिंदी वर्जन ने 4.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यहां गौर करने लायक बात ये है कि पिछले शनिवार को 'कांतारा' (हिंदी) के शोज 1300 से ज्यादा थे और इसका कलेक्शन 2.55 करोड़ रुपये था. यानी इस शनिवार को शो कम हुए लेकिन कलेक्शन डेढ़ करोड़ से ज्यादा बढ़ गया. वो भी तब जब हिंदी के दर्शकों के पास अक्षय कुमार की 'राम सेतु' जैसा ऑप्शन भी है. 

'कांतारा' के हिंदी वर्जन की कमाई रविवार के बाद आराम से 43-44 करोड़ रुपये पहुंच जाएगी. यानी जल्द ही 'कांतारा' सिर्फ हिंदी से ही 50 करोड़ रुपये कमा डालेगी. ऐसे में हिंदी दर्शकों के फेवरेट रहे अक्षय कुमार की 'राम सेतु' का बिजनेस भले अच्छा चल रहा हो, लेकिन 'कांतारा' (हिंदी) की कमाई इसके मुकाबले बहुत तेजी से बढ़ रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement