Advertisement

कांतारा चैप्टर 1: भगवान परशुराम के रोल में दिखेंगे ऋषभ शेट्टी? पोस्टर में दिखा खतरनाक अंदाज

कांतारा चैप्टर 1 को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि शायद फिल्म में ऋषभ शेट्टी का लुक भगवान परशुराम के लुक पर बेस्ड हो और उनका किरदार उनसे काफी प्रेरित हो सकता है. 

कांतारा पोस्टर कांतारा पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा चैप्टर 1' एक बार फिर सुर्खियों में आई गई है. फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर कांतारा चैप्टर 1 कब रिलीज होगी? इसका ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा? वगैरह... वगैरह... वहीं अब कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋषभ शेट्टी भगवान पशुराम का रोल अदा करने वाले हैं. 

Advertisement

ऋषभ शेट्टी का होगा नया अवतार 
फिल्म की पहली झलक में दिखाए गए विजुअल्स ने दर्शकों को इम्प्रेस किया है. इसके बाद फिल्म के बारे में कई थ्योरीज बनाई गई हैं. पोस्टर से ऋषभ शेट्टी के शानदार लुक की काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में घोषित प्रीक्वल में उन्हें एक अलग तरीके से पेश किया गया है. अटकलें लगाई जा रही है कि शायद फिल्म में ऋषभ शेट्टी का लुक भगवान परशुराम के लुक पर बेस्ड हो और उनका किरदार उनसे काफी प्रेरित हो सकता है. 

क्यों हो रही है एक्टर के लुक की चर्चा?
इन स्पैक्यूलेशन की एक बड़ी वजह यह है कि अनाउंसमेंट टीजर में दिखाया गया कुल्हाड़ी हथियार बिल्कुल वैसा ही है, जो भगवान परशुराम से मेल खाता है. कोंकण के लोगों की भी भगवान परशुराम में गहरी आस्था है. साथ ही कोंकण की भूमि को 'परशुराम भूमि' भी कहा जाता है. बता दें कि परशुराम जी भगवान शिव के भक्त थे और ऋषभ शेट्टी के किरदार को हम पहले पार्ट कांतारा में शिव के रूप में देख चुके हैं.

Advertisement

'कांतारा पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्मों से रही है. इसने हर तरह के दर्शक वर्ग को एंटरटेन किया है.

इस बीच होम्बले फिल्म्स सालार पार्ट 1: सीजफिर की ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम रोल में हो सकते हैं. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया हैं. यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement