Advertisement

Did You Know: 'कपिल शर्मा शो' में गुदगुदाने वाली ये कॉमेडियन 10 साल की उम्र में आमिर खान की 'मन' से कर चुकीं डेब्यू

'मन' में अपनी हाजिरी को कन्फर्म करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने एक पोस्ट में लिखा था, "जैसे की सभी लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह मैं हूं या नहीं, तो मैं बता दूं कि यह मैं ही हूं. मैं बहुत छोटी बच्ची थी यार उस समय."

सुमोना चक्रवर्ती सुमोना चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • आमिर कान संग कर चुकी हैं काम
  • एक्टर संग किया डेब्यू, नहीं जानता कोई

जानी-मानी कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने टीवी पर खूब पर काम किया है. कभी शादी को लेकर सुर्खियों में आई हैं तो कभी कपिल शर्मा संग नोंकझोंक को लेकर, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुमोना चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत एक बॉलीवुड फिल्म से की थी. हमें पता है आपके लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल है, क्योंकि सुमोना चक्रवर्ती को आपने कुछ 10-15 साल पहले ही टीवी की दुनिया में एक्टिव हुए देखा है. 

Advertisement

सुमोना ने खुद किया था कन्फर्म
हां यह सच है, सुमोना चक्रवर्ती ने आमिर खान और मनीषा कोयराला संग बॉलीवुड डेब्यू किया था. उस समय सुमोना चक्रवर्ती केवल 10 साल की थीं, जब वह फिल्म 'मन' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 10 साल की उम्र में कैमरा फेस किया था. साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'मन' में वह दिखी थीं. सुमोना चक्रवर्ती की एक क्लिप भी इस दौरान की सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. 

कानूनी पचड़े में फंसे Kapil Sharma? शो के प्रमोटर ने लगाया बड़ा आरोप

'मन' में अपनी हाजिरी को कन्फर्म करते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने एक पोस्ट में लिखा था, "जैसे की सभी लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह मैं हूं या नहीं, तो मैं बता दूं कि यह मैं ही हूं. मैं बहुत छोटी बच्ची थी यार उस समय." सुमोना चक्रवर्ती वीडियो क्लिप में बहुत ही अडॉरेबल नजर आई थीं. फिल्म में मनीषा कोयराला के अलावा अनिल कपूर और शर्मिला टैगोर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था. 

Advertisement

Kapil Sharma ने टीम संग वैंकूवर में की मस्ती, कृष्णा-सुमोना के साथ एक फ्रेम में आए नजर

हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती को लेकर खुबर आई थी कि वह जल्द ही सम्राट मुखर्जी संग शादी रचाने जा रही हैं. सम्राट मुखर्जी, शरबानी मुखर्जी के भाई हैं. काजोल, तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी और रानी मुखर्जी के कजिन भाई हैं. सुमोना चक्रवर्ती ने सम्राट मुखर्जी संग शादी के बंधन में बंधने पर सफाई देते हुए कहा था कि यह 10 साल पुरानी स्टोरीज हैं जो सोशल मीडिया पर तबसे चल रही हैं. सम्राट मेरा दोस्त है, इससे ज्यादा कुछ नहीं और मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहती हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement