
कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कई दिग्गज कलाकार आते हैं और टीम के साथ खूब मस्ती करते हैं. फैंस की भी बेकरारी हमेशा इस बात को लेकर रहती है कि शो में कौन आएगा. कभी कुछ स्टार्स अपनी अपकमिंग मूवीज के प्रमोशन के लिए आते हैं तो कभी कुछ स्टार्स अपने जीवन से जुड़े किस्से साझा करते हैं. हाल ही में शो में गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर्स ने एंट्री मारी. मशहूर एक्टर सतीश कौशिक, अनु कपूर और रूमी जाफरी ने शो में एंट्री मारी. इस दौरान सतीश कौशिक ने कई सारे फनी किस्से शेयर किए.
ऐसे मिला सतीश को मंडी फिल्म में काम
सतीश कौशिक ने उस दौरान का किस्सा शेयर किया जब उन्हें फिल्म मंडी के लिए कास्ट किया गया था. ये उनके करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक थी. एक्टर अपने लुक्स की वजह से काफी चिंता में रहते थे लेकिन श्याम बेनेगल की इस क्लासिक फिल्म में उन्हें काम मिल गया था.
एक्टर ने कपिल शर्मा शो में इस बारे में बात करते हुए कहा उस वक्त मुझे किड़नी स्टोन के बारे में पता चला था. मैं अस्पताल से एक्स रे कराकर लौट रहा था. तभी मुझे श्याम बेनेगल जी का फोन आया उन्होंने मेरी फोटो मांगी. मेरे पास फोटो नहीं थी और ये भी पता था कि फोटो देखकर तो कास्टिंंग होगी नहीं. मैंने उस माहौल को थोड़ा इम्प्रोवाइज किया. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास अपनी तस्वीरें तो नहीं हैं लेकिन एक्स-रे रिपोर्ट् हैं. मैं अंदर से बहुत अच्छा इंसान हूं. श्याम जी को इस बात पर बहुत हंसी आई. उन्होंने मुझे कहा कि मुझे फिल्म मंडी में काम मिल गया है. .
रूमी जाफरी ने भी अपने जीवन से जुड़ी रोचक यादों के बारे में बातें की. कपिल ने उनसे पूछा कि रूमी ने अपने करियर में अधिकतर स्क्रिप्ट्स एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर ही क्यों लिखी हैं. इसपर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए रूमी ने कहा- जो चीज रियल लाइफ में एक्सपीरियंस नहीं कर पाया वो ऑनस्क्रीन दिखाने की कोशिश करते हैं.
'मेरे रश्के कमर' गाना गाकर Kapil Sharma ने बर्थडे पार्टी में मचाया धमाल, किया जबरदस्त डांस
अनु कपूर ने की सतीश की तारीफ
अनु कपूर की बात करें तो वे पहले भी शो में आ चुके हैं. लेकिन एक बार फिर से अपने ह्यूमर से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. अनु ने सतीश कौशिक के बारे में बात करते हुए कहा कि- भले ही उम्र में मैं सतीश से 51 साल बड़ा हूं मगर वर्क और टैलेंट के लिहाज से मैं उनसे छोटा हूं. कपिल ने अनु की इस बात की तारीफ भी की कि उन्हें डेट्स के साथ सारे बर्थडे याद हैं. बता दें कि 3 अप्रैल यानी रविवार के दिन कपिल शर्मा के शो पर इन सितारों ने शिरकत की थी.