Advertisement

जब मां वैष्णव देवी के दरबार में कपि‍ल शर्मा ने गाया था भजन, वायरल हुआ वीड‍ियो

नवरात्रि के पावन अवसर पर कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भक्ति में लीन होकर माता का भजन गा रहे हैं. उनका यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में कपिल शर्मा सिर पर माता की चुनरी बांध, माथे पर तिलक लगाए भक्ति में लीन होकर मां का भजन गाते दिख रहे हैं.

कपि‍ल शर्मा भजन कपि‍ल शर्मा भजन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म  'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर चर्चाओं में हैं. फिल्म का पहला पोस्टर ईद पर रिलीज कर दिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कपिल शर्मा कॉमेडियन और एक्टर के अलावा एक अच्छे सिंगर भी हैं. जी हां, आपने सही सुना कपिल शर्मा अच्छे सिंगर भी हैं. नवरात्रि के पावन अवसर पर कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भक्ति में लीन होकर माता का भजन गा रहे हैं. उनका यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement

वैष्णो देवी के दरबार में कपिल ने गाया था भजन

वीडियो में कपिल शर्मा सिर पर माता की चुनरी बांध, माथे पर तिलक लगाए भक्ति में लीन होकर मां का भजन गाते दिख रहे हैं. वहीं उनका भजन सुनकर वहां बैठे लोग भी भक्ति में झूम रहे हैं. उनकी पत्नी गिन्नी भी भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियों वैष्णो देवी मंदिर का है, जहां वो पिछले साल 15 अप्रैल को नवरात्रि पर माता रानी के दर्शन करने गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी गिन्नी और बच्चे भी गए थे. कपिल शर्मा और गिन्नी चथरथ काफी धार्मिक हैं. दोनों अक्सर किसी न किसी मंदिर में दर्शन करने जाते हैं. 

वहीं, कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' का पहला पोस्टर ईद पर रिलीज किया गया था.  इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर अनुकल्प गोस्वामी हैं. हालांकि यह फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह फिल्म 2015 में आई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है. इस फिल्म से कपिल शर्मा ने बतौर लीड एक्टर फिल्मों में एंट्री की थी. इस फिल्म में कपिल शर्मा की कॉमेडी और एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी में कपिल की तीन पत्नी के अलावा एक गर्लफ्रेंड थी. फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कपिल के अलावा अलावा एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना, अरबाज खान और मनोज जोशी का भी अहम किरदार था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement