Advertisement

इनसिक्योर इंसान हैं कपिल शर्मा? क्यों बार-बार शो छोड़कर जा रहे एक्टर्स? बताई वजह

कपिल के शो से एक-एक कर कई एक्टर्स ने एग्जिट लिया था. सुनील ग्रोवर, उपासना सिंह, अली असगर, सुगंधा मिश्रा, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, सिद्धार्थ सागर, भारती सिंह, जैसे सभी एक्टर्स ने शो को छोड़ दिया. ऐसे में कपिल पर अक्सर सवाल उठे कि वो किसी के साथ टिक कर काम क्यों नहीं कर पाए?

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

कपिल शर्मा ने ये सक्सेस कड़ी मेहनत हासिल की है. लेकिन उनपर अक्सर ये उंगली उठती रही है कि वो घमंडी और अहंकारी नेचर के हैं, और इसीलिए एक-एक कर हर एक्टर ने उनका साथ छोड़ दिया. 'सीधी बात' शो में जब उनसे ये सवाल किया गया तो कपिल ने बताया कि ये सवाल उन एक्टर्स से पूछना चाहिए. कौन हैं वो लोग जो ऐसी बातें करते हैं?!

Advertisement

इगोइस्टिक हैं कपिल शर्मा
कपिल शर्मा से पूछा गया कि क्या आपके अंदर ईगो बहुत भरी हुई है, आप एक इन्सिक्योर इंसान हैं, वहीं आप अपने आस पास किसी टैलेंटेड आदमी को देखना नहीं चाहते हैं, इसलिए जल्दी जल्दी जैसे ही कोई आपके शो में उभरने लगता है आप उसको बदल देते हो? आपका ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि बहुत जल्दी जल्दी लोग आपको छोड़कर गए हैं. 

इस सवाल पर कपिल ने कहा- पहली बात तो मुझे आजतक कभी इनसिक्योरिटी नहीं हुई है. मुझे जो अच्छा लगा उनको लेकर आया हूं. जिनके साथ मैंने शो शुरू किया वो आपको अच्छे से बताएंगे. मुझे लगता है जितने भी टीवी शोज आते हैं तो अक्सर नई कास्टिंग और नए लोगों को लाया जाता है. पर जब आपकी कोई चीज अच्छी चल रही होती है, तो आपके बारे में खबरे ज्यादा आती हैं. मैं शॉर्ट टेम्पर्ड तो बहुत था पहले, तो मैंने उसपर काम भी किया है. पहले तो कोई मुझे एक गाली देता था तो मैं दस देकर आता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

Advertisement

मेरी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं रही है. मैं एकलौता हूं ऐसा. अब आप इसको घमंड कह ले, या इनसिक्योरिटी, लेकिन मेरे अंदर कभी ऐसी भावना नहीं रही है. 

क्यों हर एक्टर छोड़ रहा शो

कपिल के शो से एक एक कर कई एक्टर्स ने एग्जिट लिया था. सुनील ग्रोवर, उपासना सिंह, अली असगर, सुगंधा मिश्रा, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, सिद्धार्थ सागर, भारती सिंह, जैसे सभी एक्टर्स ने शो को छोड़ दिया. ऐसे में कपिल पर अक्सर सवाल उठे कि वो किसी के साथ टिक कर काम क्यों नहीं कर पाए? कपिल ने कहा- सुनील ग्रोवर के साथ तो झगड़ा हुआ, वो तो ठीक है.

कपिल ने आगे कहा- 'लेकिन भारती सिंह के साथ अब भी इंस्टाग्राम पर फोटो डालता हूं. उन्होंने अपना प्रोडक्शन शुरू किया, वो काफी बिजी हैं. तो ऐसा नहीं है कि जो लोग गए हैं, लड़ के ही गए हैं. उपासना जी भी बहुत अच्छा काम कर रही हैं, फिल्मों में काम कर रही हैं. कृष्णा भी मेरा अच्छा दोस्त है. अब एक झगड़ा हुआ तो सबको उस कैटेगरी में ले लिया जाए ये भी तो गलत है.' 

कपिल ने कहा कि नए लोगों को चांस दूं तो सवाल उठते हैं, अपनों को लाऊं तो बोलेंगे नेपोटिज्म फैला रहा है. लेकिन कभी कोई ऐसा रहा नहीं कि मैं किसी की सक्सेस डाइडजेस्ट नहीं कर पा रहा हूं. जब मैं प्रोड्यूस करता था, तब पंगा होता था, लेकिन अब मैंने इससे निजात पा लिया है. अब मैं शो प्रोड्यूस नहीं करता, तो मैं सिर्फ अपने कॉन्ट्रेक्ट पर ध्यान देता हूं. 

Advertisement

कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो से ज्यादा अपनी आने वाली फिल्म ज्विगाटो को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर-कॉमेडियन इस फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म 17 मार्च को थियेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement