Advertisement

OTT पर हंगामा करने के बाद Kapil Sharma ने किया नई फिल्म का ऐलान, ये होगी हीरोइन

इस फिल्म में कपिल शर्मा पहले कभी नहीं देखे जाने वाले अवतार में नजर आएंगे. कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म में एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में दिखाई देंगे. कपिल शर्मा के अपोजिट एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी नजर आएंगी. शहाना, फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाएंगी.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • डिलीवरी बॉय बनेंगे कपिल
  • हुआ नई फिल्म का ऐलान
  • कपिल हैं उत्साहित

वो कहते हैं ना... अपोजिट्स अट्रैक्ट. अब यह बात सच होती नजर आ रही है. इस साल डायरेक्टर-एक्टर की एक जबरदस्त जोड़ी कोलैबोरेट करती हुए दिखाई देगी. राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नंदिता दास ने अपनी आगामी फिल्म के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ हाथ मिलाया है. 

कपिल करने जा रहे अलग रोल 

इस फिल्म में कपिल शर्मा पहले कभी नहीं देखे जाने वाले अवतार में नजर आएंगे. कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म में एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में दिखाई देंगे. कपिल शर्मा के अपोजिट एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी नजर आएंगी. शहाना, फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. इस महीने के अंत में ओडिशा के भुवनेश्वर में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी.

Advertisement

प्रोजेक्ट को लेकर की कपिल ने बात

कपिल शर्मा इस फिल्म के बारे में कहते हैं, "मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. इसलिए नहीं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं, बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं. उन्हें मैंने एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है. उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा नजरिया है. इसलिए एक एक्टर के रूप में मेरा काम सिर्फ वही करना है जो वो मुझसे कहती हैं. उनका काम मेरे काम से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी एक नई साइड देखने को मिलेगी. एक कलाकार हमेशा कुछ अलग करने के प्रयास करता रहता है. प्रोजेक्ट के पीछे के लोग, नंदिता दास और समीर नायर, दोनों बेहद पैशनेट हैं और अपने काम में माहिर हैं. इसलिए मैं इस फिल्म में काम करने के लिए सही में एक्साइटेड हूं.''

Advertisement

नंदिता दास ने बताया आईडिया

टैलेंटेड राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर नंदिता दास कहती हैं, ''फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आम लोगों की नजरों में क्या छिपा है और इसके लिए बहुत ही जबरदस्त कास्ट और क्रू एक साथ आए हैं. एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आ गए. मैंने उनका शो नहीं देखा है. लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से 'आम आदमी' को रीप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी. भले ही वो इनमें से एक नहीं हैं. मुझे यकीन है कि वो अपनी स्वाभाविक बेबाकी से खुद के साथ बाकी सभी को भी हैरान कर देंगे. मैं एक अद्भुत एक्ट्रेस शहाना के साथ फिर से काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं. साथ ही समीर (नायर) में मुझे एक सच्चा प्रोड्यूसिंग पार्टनर मिला है."

The Kapil Sharma Show: Madhuri Dixit के घर खराब हुआ बिजली का बोर्ड, ठीक करने पहुंंचे 4 लड़के, मजेदार है किस्सा

अप्लॉज एंटरटेनमेंट तले होगा प्रोडक्शन 

वहीं अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर का कहना हैं, ''नंदिता ने सबसे पहले हमें इस आईडिया को शॉर्ट में बताया. हमें यह इतना पसंद आया कि हमने इसे एक फुल फीचर में एक्सपैंड करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि यह आईडिया एक अद्भुत फिल्म के रूप में विकसित हो रहा है जो अदृश्य, 'साधारण' लोगों के जीवन को दर्शाती है जो वास्तव में इस देश को और हमारी अर्थव्यवस्था को चलाते हैं. जब हम अपने नायक को एक इंडिफरेंट डिजिटल क्रम में संघर्ष करते हुए देखते हैं, तो  वो मैन वर्सेज मशीन होता है, लेकिन अत्यधिक मानवीय दृष्टिकोण के साथ. हम कपिल और शाहाना को नंदिता के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में पूरी तरह से नए किरदार में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं."

Advertisement

'अमिताभ ने लाइफ खत्म कर दी', कपिल शर्मा से बोलीं 'Shark Tank India' की जज नमिता

कपिल संग जमेगी शहाना की जोड़ी

शहाना गोस्वामी ने भी फिल्म के बारे में बात की. वह कहती हैं कि, "फिराक के बाद, मैं फिर से नंदिता के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. कपिल के साथ काम करने के लिए भी एक्साइटेड हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वो इस कैरेक्टर में एक निश्चित सहजता लाएंगे. नंदिता के विजन को सपोर्ट और नर्चर करने के लिए मैं अप्लॉज की आभारी हूं साथ ही मुझे इस जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. मैं अपनी कैप्टन और गाइड के रूप में नंदिता और क्रू के इतने टैलेंटेड लोगों के साथ इस कोलैबोरेशन को लेकर काफी उत्सुक हूं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement