Advertisement

शाहरुख-सलमान की इस फिल्म नरेशन सुन रहे थे ऋतिक, तभी चीखने लगे राकेश रोशन, जानें क्यों?

'करण अर्जुन' के री-रिलीज ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे, सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने इस ट्रेलर में नैरेशन दिया है. इस फिल्म पर वो अपने पिता के साथ बतौर एडी भी काम कर रहे थे. 'करण अर्जुन' बनने की कहानी याद करते हुए ऋतिक ने एक नोट भी लिखा.

'करण अर्जुन' में शाहरुख खान, राखी, सलमान खान 'करण अर्जुन' में शाहरुख खान, राखी, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

बॉलीवुड फैन्स के लिए एक और एक्साइटिंग मोमेंट आ गया है. इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान को बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ लेकर आई फिल्म 'करण अर्जुन' (1995), फिर से थिएटर्स में लौट रही है. 30 साल बाद लौट रही डायरेक्टर राकेश रोशन की इस फिल्म का री-रिलीज ट्रेलर आ गया है. और इस पुरानी फिल्म का ट्रेलर, कई नई फिल्मों के ट्रेलर्स को तगड़ी टक्कर दे सकता है. 

Advertisement

'करण अर्जुन के ट्रेलर में ऋतिक ने दी आवाज 
'करण अर्जुन' के री-रिलीज ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे, सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने इस ट्रेलर में नैरेशन दिया है. 

'करण अर्जुन' में सलमान खान, शाहरुख खान

ट्रेलर में ऋतिक की आवाज में सुनाई देता है, 'कुछ बंधन ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. कुछ बदले ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता.' 

'करण अर्जुन' के इस नए ट्रेलर की एडिटिंग बहुत बेहतरीन है और फिल्म के आइकॉनिक मोमेंट्स, जो पिछले 30 साल से दर्शकों के दिमाग में दर्ज हैं, शानदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ प्ले होते हैं. 

Advertisement

ऋतिक ने 'करण अर्जुन' को याद करते हुए लिखा नोट
जब शाहरुख और सलमान 'करण अर्जुन' पर काम कर रहे थे तो ऋतिक टीनेजर थे. इस फिल्म पर वो अपने पिता के साथ बतौर एडी भी काम कर रहे थे. 'करण अर्जुन' बनने की कहानी याद करते हुए ऋतिक ने सोशल मीडिया पर, ट्रेलर के साथ एक खूबसूरत नोट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, '1992 (शायद) की उस दोपहर जब हम सब डैड के लिविंग रूम में 'करण अर्जुन' के स्क्रीनप्ले पर दिमाग भिड़ाने के लिए राइटर्स के साथ बैठे हुए थे, कमरे में बड़ी देर तक सन्नाटे का एक और दौर चला (जो कभी-कभी 10-15 मिनट तक चलता था) और डैड अचानक बोले 'एक आईडिया आया.''

'करण अर्जुन' से ही ऋतिक को लगा फिल्मों में काम करने का चस्का  
ऋतिक ने आगे कहा, 'वो हमें बताने लगे कि कैसे उन्हें इंटरवल फाइट सीक्वेंस के बीट्स दिखाई दे रहे हैं और जैसे-जैसे वो बात करते जा रहे थे, उनके इमोशंस भी बढ़ते जा रहे थे और अपने दिमाग में एकदम पीक पर पहुंचकर वो चिल्लाने लगे और चीखने लगे 'भाग अर्जुन... भाग अर्जुन!' और एक 17 साल के लड़के के तौर पर मैंने पहली बार यूफोरिया का वो पहला झटका महसूस किया! मेरे बाल एकदम खड़े हो गए थे, कमरे में लोग ऐसे तालियां बजा रहे रहे थे जैसे वो मूवी थिएटर हो! और उस दिन के बाद से मुझे इसका नशा हो गया! और तब मुझे अपनी हड्डियों में ये फीलिंग महसूस होने लगी थी कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है.' 

Advertisement

नोट खत्म करते हुए ऋतिक ने कहा कि वो 30 साल बाद वो करण-अर्जुन का पुनर्जन्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे. 22 नवंबर 2024 को 'करण अर्जुन' थिएटर्स में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement