Advertisement

करण जौहर से बोले कार्त‍िक आर्यन, 'मैं नेपो किड नहीं, मगर हिट हूं न!' डायरेक्टर की बोलती हुई बंद

करण जौहर ने 'भूल भुलैया फ्रेंचाइजी' को लेकर एक्टर करण जौहर पर तंज कसा था, इस पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कार्तिक आर्यन और करण जौहर कार्तिक आर्यन और करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

करण जौहर और कार्तिक आर्यन अपने पुराने गिले शिकवे भूला कर फिर से अच्छे दोस्त बन गए हैं. दोनों के बीच अब अच्छी दोस्ती हो गई है. हाल ही में, दोनों जयपुर में IIFA अवार्ड्स 2025 की होस्टिंग भी की थी. अवॉर्ड शो के दौरान, करण और कार्तिक ने रैप बैटल में भी हिस्सा लिया था और एक-दूसरे पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसे थे. कार्तिक ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

करण ने कसा कार्तिक पर तंज

वीडियो में करण और कार्तिक अपने अंदाज में रैप करते नजर आ रहे हैं. करण कहते हैं कि तुम अभी नए स्टूडेंट हो, मैं तो एवरग्रीन फैकल्टी हूं. मैं तुम्हें असली रॉयल्टी दिखाता हूं. आज भी खान और कपूर फैमली ही असली सुपरस्टार है. आज कल के हीरो चले हैं उनके फ्रेंचाइजी लेने.

कार्तिक आर्यन ने कुछ यूं दिया जवाब

एक्टर कार्तिक ने भी इसका बड़ा मजेदार जवाब दिया, 'फ्रेंचाइजी करना कोई बच्चों का खेल नहीं. इसे बहुत मेहनत से करना पड़ता है. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की और इसीलिए फेल नहीं हुआ. आपने भी की थी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' लेकिन आप इसमें फेल हो गए.

उसके बाद करण, कार्तिक को फिल्म 'शहजादा' के असफल होने की याद दिलाते हुए खुद को 'किंगमेकर' कहते हैं. फिर, कार्तिक भी करण की फिल्म 'कलंक' को लेकर चुटकी लेते हैं. एक्टर कहते हैं, टिकट सेल देख तुमको होती है जलन. क्या हुआ अगर मैं नेपो किड नहीं, हिट हूं न!

Advertisement

दोनों साथ में कर सकते हैं फिल्म

रैप के अंत में दोनों एक-दूसरे पर तंज कसना बंद करते हुए एक साथ काम करने का भी ऐलान करते हैं. कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, 'मेरा कर्मा, आपका धर्मा, ये जोड़ी सुपरहिट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement