Advertisement

करण जौहर की वजह से भूखी रही थीं श्वेता बच्चन, डायरेक्टर की इस बात से हुईं नाराज

करण जौहर ने बताया कि एक दिन उन्होंने श्वेता बच्चन नंदा की प्लेट से कुछ उठाकर खा लिया था. इसके बाद श्वेता ने अपना पूरा खाना ही छोड़ दिया और भूखी घर गई थीं. करण ने कहा, 'हम एक बार डिनर पर गए थे. और मेरी एक बहुत बड़ी दिक्कत है. जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं दूसरों की प्लेट से ऐसे ही खाना उठाकर खा लेता हूं.'

श्वेता बच्चन नंदा, करण जौहर श्वेता बच्चन नंदा, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • बेस्ट फ्रेंड्स हैं करण और श्वेता
  • करण की वजह ने भूखी रहीं श्वेता
  • मां से श्वेता को मिली है ये आदत

करण जौहर और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा बचपन के दोस्त हैं. दोनों की मस्ती को करण जौहर के शो कॉफी विद करण में मस्ती करते हुए देखा जा चुका है. हालांकि दोनों ने एक दूसरे के बारे में खुलासे नेहा धूपिया के शो BFFs with Vogue में किए थे. इस शो में करण जौहर ने बताया था कि श्वेता को OCD है. उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया था, जो काफी हैरान करने वाला था. 

Advertisement

करण ने बताया श्वेता से जुड़ा किस्सा

करण जौहर ने बताया कि एक दिन उन्होंने श्वेता बच्चन नंदा की प्लेट से कुछ उठाकर खा लिया था. इसके बाद श्वेता ने अपना पूरा खाना ही छोड़ दिया और भूखी घर गई थीं. करण ने कहा, 'हम एक बार डिनर पर गए थे. और मेरी एक बहुत बड़ी दिक्कत है. जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं दूसरों की प्लेट से ऐसे ही खाना उठाकर खा लेता हूं.'

करण ने आगे कहा, 'मेरी एक बहुत बुरी पंजाबी दिक्कत है, और यह इसलिए है क्योंकि मेरे पिता भी ऐसा करते थे. तो बड़े होते हुए मुझे लगा कि यह कहना सही है की 'अरे उसका बड़ा अच्छा लग रहा है, खा लो'. लेकिन श्वेता, OCD की ब्रांड एम्बेसडर है. और मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह मानना नहीं चाहती लेकिन वह अपने इस दिक्कत से शर्मिंदा होती है.'

Advertisement

अनुराग की बेटी-अमिताभ की नातिन तक, इंडस्ट्री से दूर मगर चर्चा में रहते हैं ये स्टार किड्स

करण की वजह से श्वेता ने छोड़ दिया था खाना

उन्होंने खाने के बारे में बताते हुए कहा, 'मैंने उसकी प्लेट से पास्ता या कुछ खा लिया था. मुझे ठीक से याद नहीं कि वह क्या था और फिर बहुत आराम से उसने अपना कांटा और चम्मच नीचे रख दिया और खाना बंद कर दिया. उसने मुझे कहा, 'मुझे इतनी भूख नहीं लगी है. थैंक्यू. मैं नहीं खाना चाहती.'

करण ने कहा कि श्वेता ने लम्बे समय बाद उन्हें बताया कि आखिर उन्होंने अपना खाना क्यों छोड़ा था. उसने मुझे बताया कि मैंने उसकी प्लेट से खाना खाया था वह उसे अच्छा नहीं लगा और वह घर भूखी गई थी. करण जौहर ने यह भी बताया था कि श्वेता को यह आदत अपनी मां जया बच्चन से मिली है. 

उन्होंने बताया था कि जब कभी खुशी कभी गम की कहानी सुनाने के लिए वह जया बच्चन के पास उनके घर गए थे, तब वह कमरे में सामान साफ कर रहे शख्स को बीच-बीच में डांट रही थीं. साथ ही करण जौहर ने बताया था कि बच्चन परिवार अखबार को पढ़ने के बाद उसे टैग करता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement