
Karan Johar Big Announcement: लो जी, फैंस को करण जौहर की जिस अनाउंसमेंट का इंतजार था. उसका खुलासा हो चुका है. फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करते हुए करण जौहर ने अपनी नई फिल्म 'बेधड़क' और उसकी स्टारकास्ट का लुक रिवील कर दिया है. अब करण जौहर की फिल्म आने वाली हो और उसकी चर्चा ना हो. ऐसा हुआ क्या कभी? जवाब ना में ही मिलेगा. चलो जान लेते हैं कि करण की अनाउंसमेंट पर कौन क्या कह रहा है?
क्या बोली पब्लिक?
करण जौहर सिर्फ एक फिल्म प्रोड्यूसर ही नहीं, बल्कि स्टारकिड्स के गॉड फादर के तौर पर भी जाने जाते हैं. करण जौहर हमेशा ही अपनी फिल्मों में नये बॉलीवुड चेहरों को लॉन्च करते आये हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, वरूण धवन, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स का नाम शामिल हैं. करण ने इन्हें पर्दे पर काम करने मौका दिया और फिर ये अपने टैलेंट से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे.
अपनी इस प्रथा को आगे बढ़ाते हुए करण जौहर कपूर खानदान की प्रिसेंस शनाया कपूर को 'बेधड़क' से बड़े पर्दे पर लॉन्च करने को तैयार हैं. शनाया के साथ फिल्म में लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह सिंह पीरजादा भी नजर आने वाले हैं. फिल्म से तीनों ही स्टार्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. आइये अब जानते हैं कि इस पर पब्लिक क्या बोलती है.
कपूर फैमिली की बेटी, TV एक्टर को Karan Johar ने किया लॉन्च, जानें कौन है तीसरा चेहरा?
देखा ना आपने कमेंट में कोई लक्ष्य के लिये खुश है, तो कोई शनाया के लिये दुखी. कोई फिल्म को फ्लॉप बता रहा है, तो कोई दिल न्यौछावर कर रहा है. अब इससे आगे हम क्या बोलें ये पब्लिक है सब जानती है.
बिंदी-चूड़ी, व्हाइट लहंगे में Monalisa का देसी अवतार, तस्वीरें देख कर दिल हार बैठे फैंस
फिल्म का पोस्टर क्या कहता है?
करण जौहर की फिल्म को लेकर हमेशा ही बॉलीवुड फैंस के बीच एक्साइटमेंट बना रहता है. वहीं अगर फिल्म के पोस्टर की बात करें, तो इसमें कुछ नया नहीं है. पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'बेधड़क' एक लव ट्रैंगल पर आधारित होने वाली है. जिस पर बॉलीवुड में पहले से ही बहुत सी फिल्में बन चुकी हैं. अब तक की डिटेल के हिसाब से यही कहा जा सकता है. बाकी आगे की कहानी फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी. वैसे सब छोड़ो ये बताओ आपको फिल्म का फर्स्ट लुक कैसा लगा?