Advertisement

'लोग गुजर जाते हैं पर हम कौन सा जिंदा हैं', करण जौहर के पोस्ट ने किया कंफ्यूज

पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सबसे ज्यादा ठीकरा करण पर फोड़ा गया था. इंडस्ट्री में नेपोट‍िज्म को प्रोत्साह‍ित करने के लिए सोशल मीड‍िया पर करण को खरी-खोटी सुनाई गई थी. केस के दौरान करण के धर्मा प्रोडक्शंन भी जांच के दायरे में थी.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • करण जौहर के पोस्ट ने किया कन्फ्यूज
  • बिग बॉस ओटीटी को कर रहे हैं होस्ट
  • शुरू किया अपना जूलरी बिजनेस

करण जौहर इन दिनों कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी में उनकी होस्ट‍िंग दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है, जिस कारण उनकी आलोचना की जा रही है. कुछ लोग करण पर पक्षपात होने का आरोप लगा रहे हैं. करण ने अपना नया जूलरी बिजनेस भी लॉन्च किया है. इस बीच करण ने मौत और दूसरों के पीठ पीछे बोलने की आदत को लेकर एक पोस्ट साझा किया है. 

Advertisement

करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट शेयर किया है. वे लिखते हैं 'कोई गुजर गया...फिर आपने अफसोस वाला बटन दबा दिया..वही जिंदगी बहुत छोटी है वाली बात हजारवीं बार दोहराने लगे...गिले श‍िकवे का जिक्र भी हुआ...फिर अचानक आपने अपने बारे में पीठ पीछे की गई बुराईयां सुनी और आपने भी वही किया. पीठ पीछे गाली देना, वाह जवाब लोग गुजर जाते हैं...रोज...पर हम कौन सा जिंदा है?'

करण जौहर इंस्टा स्टोरी

आमिर-किरण की तलाक पर भाई फैसल ने दिया बयान, दूसरी शादी पर बोले- मेरे पास इतने पैसे नहीं

सुशांत की मौत पर हुई थी करण की आलोचना 

इस पोस्ट ने सभी को कन्फ्यूज साथ ही जिज्ञासा से भर दिया है. गौरतलब है कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सबसे ज्यादा ठीकरा करण पर फोड़ा गया था. इंडस्ट्री में नेपोट‍िज्म को प्रोत्साह‍ित करने के लिए सोशल मीड‍िया पर करण को खरी-खोटी सुनाई गई थी. केस के दौरान करण के धर्मा प्रोडक्शंन भी जांच के दायरे में थी.   

Advertisement

अस्पताल में भर्ती नुसरत जहां, जल्द बनेंगी मां, गुरुवार को जन्म ले सकता है नन्हा मेहमान

ये है करण की अपकमिंग फिल्म 

इन दिनों करण के निर्देशन में रणवीर सिंह-आल‍िया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूट‍िंग शुरू हो गई है. इसके अलावा करण सूर्यवंशी, ब्रहमास्त्र और लाइगर फिल्म का प्रोडक्शन भी कर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement