
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में अच्छा-खासा स्ट्रगल किया है. अपनी पहचान बना पाना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा. हालांकि, फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से उनकी किस्मत चमकी और आज देखिए वह ऊंचाइयां छू रहे हैं. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर का रास्ता दिखाया है. ऐसा मालूम होता है कि प्रोडक्शन हाउस को एक्टर का बर्ताव पसंद नहीं आ रहा है. फिल्म में कार्तिक को किसी और एक्टर ने रिप्लेस कर दिया है. कहा ऐसा भी जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को स्क्रिप्ट में काफी समस्याएं थीं, जिसके बाद चीजें खराब हुईं. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक, जाह्नवी कपूर संग कार्तिक के ब्रेकअप की भी खबरें आ रही हैं.
सूत्र के अनुसार, 'दोस्ताना 2' में दोनों ही एक्टर्स साथ आए, लेकिन कार्तिक आर्यन के हाथ से इस फिल्म के पीछे शशांक खेतान की फिल्म और 'मिस्टर लेले' निकल गई. वहीं, जाह्नवी कपूर के हाथ से जो फिल्म गई, वह कियारा आडवाणी को मिली. अब ऐसा लग रहा है कि कार्तिक आर्यन अपनी एक्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं.
जाह्नवी संग जुड़ रहा कार्तिक आर्यन का नाम
सूत्र का यह भी कहना है कि कार्तिक आर्यन जैसे स्ट्रेंजर आउटसाइडर अगर जाह्नवी कपूर और धर्मा प्रोडक्शन को एटीट्यूड दिखाते हैं तो वह गलत है. वह भी 20 दिन शूटिंग करने के बाद. हमें करोड़ों का नुकसान होगा, इसके साथ ही न्यूकमर लक्ष्य का भी करियर दांव पर लगेगा, क्योंकि वह इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे थे.
एक यूजर ने लिखा, 'मैं कार्तिक आर्यन की फैन तो नहीं हूं, लेकिन यही चीज कंगना रनौत और सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी हुई थीं. वे भी आउटसाइडर्स थे. कार्तिक दोस्ताना 2 से बाहर हो चुके हैं, जिसके पीछे की असल वजह पता ही नहीं चल पा रही है. अब कार्तिक को सामने आकर बयान जारी करना चाहिए, अगर उनके अंदर गट्स हैं करण जौहर और उनकी टीम के खिलाफ कुछ बोलने के.'
एक और यूजर ने लिखा, 'कार्तिक आर्यन अनप्रोफेशनल नहीं हैं. उन्होंने फिल्म धमाका की शूटिंग 18 दिन में खत्म की है. परेशानी यह है कि वह एक स्टार किड नहीं है. उनके अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरा है और वह किसी के पैर नहीं चाटेंगे.'
करण जौहर पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा, "कंगना और सुशांत के बाद करण जौहर का नया टारगेट कार्तिक आर्यन है. मैं कार्तिक का फैन नहीं हूं, लेकिन जो सुशांत के साथ हुआ मैंने करण जौहर के खिलाफ बोलना शुरू किया. वह केवल आउटसाइडर्स को नीचे दबाना जानते हैं, उम्मीद करता हूं कि कंगना की तरह कार्तिक भी करण को खरी-खोटी सुनाए."
सूत्र ने आगे कहा कि जाह्नवी अपने आप में एक स्टार हैं और उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में आने को तैयार हैं. अब धर्मा प्रोडक्शन ने कार्तिक को कभी न कास्ट करने का फैसला लिया है. अब इस पर फैन्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया है. कार्तिक को सपोर्ट करते हुए कई ट्वीट्स किए हैं.