Advertisement

आलिया ने करण जौहर के बच्चों यश-रूही को गिफ्ट की टी-शर्ट, कीमत 479 रुपये

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों यश और रूही की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे काफी क्यूट लग रहे हैं. दोनों बच्चों ने एक जैसी टी-शर्ट कैरी की हुई है.

 यश और रूही यश और रूही
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

प्रोड्यूसर करण जौहर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. वे अपनी पोस्ट के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं. करण के 2 जुड़वां बच्चे हैं यश और रूही जौहर. प्रोड्यूसर अपने बच्चों के काफी करीब हैं. वे यश-रूही की अक्सर तस्वीरें शेयर करते दिखाई देते हैं. हाल ही में करण ने अपने बच्चों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे काफी क्यूट लग रहे हैं. दोनों बच्चों ने एक जैसी टी-शर्ट कैरी की हुई है जिसकी कीमत है 479 रुपये है. ये टी-शर्ट आलिया ने तोहफे के तौर पर उन्हें दी है.    

Advertisement

आलिया ने करण के बच्चों को दिया तोहफा 

ये फोटोज करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में देखा जा सकता है करण के बच्चों ने टी-शर्ट के साथ शॉर्ट्स कैरी किए हुए हैं, वहीं दोनों ने अपने पापा करण के शूज पहने हुए है. बता दें यश-रूही ने जो टी-शर्ट कैरी की हुई है वो आलिया भट्ट ने उन्हें गिफ्ट की है. आलिया भट्ट द्वारा गिफ्ट की गए ये टी-शर्ट Ed-a-Mamma की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो इंडियन करेंसी में 479 रुपये की है. 

जानें टी-शर्ट की कीमत 
अगर आपको भी यश-रूही की ये टी-शर्ट पसंद आई तो आप भी इसे अपने बच्चों के लिए खरीद सकते हैं. उनकी इस टी-शर्ट की सही कीमत 599 रुपये है. लेकिन ये टी-शर्ट सेल में निकली हुई है. जिसके बाद इस टी-शर्ट की कीमत 479 रुपये होती है. टी-शर्ट को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टी-शर्ट काफी आराम दायक है. करण की की इस तस्वीर पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. वहीं फोटोज पर बॉलीवुड के सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं.  

Advertisement

करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही कई फिल्मों को प्रोडूस कर रहे हैं, जिसमें लिगर, अजीब दास्तान, शेरशाह, दोस्ताना 2 और भी कई फिल्में शामिल हैं. उनकी इन फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement