
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने लॉकडाउन में अपने जुड़वां बच्चों रूही और यश जौहर के वीडियोज शेयर कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान उन्होंने अच्छी पैरेंटिंग का भी उदाहरण दिया. अब वे अपनी इसी एक्सपीरियंस को किताब का रूप दे रहे हैं. करण ने इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान किया है कि वे जल्द ही बच्चों की पिक्चर बुक लेकर आ रहे हैं.
इस नई किताब के बारे में बताते हुए करण ने लिखा- 'एक स्पेशल चीज को आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मेरी पहली पिक्चर बुक बच्चों के लिए. जल्द ही'. इसी के साथ उन्होंने ट्विंकल खन्ना को भी इस काम में मदद के लिए धन्यवाद दिया है. बता दें करण की यह पिक्चर बुक उनके पैरेंटिंग एक्सपीरियंस से प्रेरित है. अपने दोनों बच्चों की देखभाल से ही इंस्पायर होकर करण ने बच्चों के लिए पहली किताब लिख डाली है.
क्या खास है करण की इस किताब में
यह किताब लड़का और लड़की को पालने के दौरान उनमें किए जाने वाले अंतर को बताती है. इसमें लव और कुश दो जुड़वां बच्चों की कहानी बताई गई है. धीरे-धीरे बच्चे लड़का-लड़की के बीच फर्क को और हमारे द्वारा उनके साथ किए जाने वाले बर्ताव को समझने लगते हैं. छोटे लव के बड़े ख्याल.
करण की इस किताब की अनाउंसमेंट के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. बता दें करण ने इससे पहले ऑटोबायोग्राफी 'ऐन अनसूटेबल बॉय' लिखी है. यह किताब उनकी जिंदगी के कई गहरे राज और अनकही पहलुओं को खोलकर रखती है. उनकी यह ऑटोबायोग्राफी 9 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी. इस किताब में उनके बचपन से लेकर अब तक का जिक्र किया हुआ है.