Advertisement

आलिया के नाम से करण ने लंदन रेस्टोरेंट में मांगी टेबल, भूखे पेट लौटे

वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर लंदन रेस्टोरेंट के स्टाफ से चार लोगों की टेबल बुक होने के बारे में पूछते हैं. वह कहते हैं कि आपके यहां आलिया भट्ट के नाम से टेबल बुक होगी, लेकिन स्टाफ मेंबर इनकार कर देता है.

करण जौहर मजेदार वीडियो कैप्चर करण जौहर मजेदार वीडियो कैप्चर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • लंदन में हैं सारा अली खान
  • करण जौहर संग कर रहीं मस्ती

सारा अली खान और फिल्ममेकर करण जौहर इस समय लंदन में हैं और मजे कर रहे हैं. दोनों का मन बर्गर खाने का हुआ तो वे एक ऐसे रेस्टोरेंट में गए जो काफी मशहूर है. यहां जाकर करण जौहर ने एक ऐसी हरकत कर डाली कि सारा अली खान समेत उनके फैन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सारा अली खान ने करण जौहर का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. 

Advertisement

सारा ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर लंदन रेस्टोरेंट के स्टाफ से चार लोगों की टेबल बुक होने के बारे में पूछते हैं. वह कहते हैं कि आपके यहां आलिया भट्ट के नाम से टेबल बुक होगी, लेकिन स्टाफ मेंबर इनकार कर देता है. वह कहता है कि इस समय कोई बुकिंग नहीं है सर. करण री-कन्फर्म करने के लिए पूछते हैं कि चार लोगों के लिए आलिया भट्ट के नाम से कोई बुकिंग नहीं है? स्टाफ फिर मना कर देता है. करण, स्टाफ की यह बात सुनकर थोड़ा झिझकते हैं और रेस्टोरेंट से भूखे पेट बाहर आ जाते हैं. 

सारा अली खान बिना वक्त लगाए करण जौहर का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं कि करण, कई चीजें हमारे जीवन में पहली बार होती हैं. मुझे लगता है कि उसने हमें टूडल्स कहा है. बाय, बाय. 'अतरंगी रे' स्टार सारा अली खान ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब करण जौहर और मुझे रिजर्वेशन नहीं मिला और हमें भूखे पेट वहां से निकलना पड़ा, इसके बाद हमने केएफसी से काम चलाया. 

Advertisement

करण जौहर के साथ बाहर क्वालिटी टाइम बिताने से पहले सारा अली खान, मनीष मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ टाइम स्पेंड किया. मनीष ने खुद का आलिया का और करण का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई और बॉलीवुड सेलेब्स भी फोटोज में देखे जा सकते हैं. गौरी खान, ट्विंकल खन्ना, नताशा पूनावाला, करीना कपूर खान समेत कई कई लोग फ्रेम में नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement