Advertisement

Karan Johar ने Jaya Bachchan-Ranveer Singh को किया ट्रोल, फोटो हुआ वायरल

करण की नई फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी को अपनी कविता में करण ने जोड़ा है. उन्होंने जया बच्चन के पैपराजी को फोटो ना खींचने देने की बात पर उन्हें ट्रोल किया. तो वहीं रणवीर के कपड़ों पर भी चुटकी ली.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • करण ने किया जया को ट्रोल
  • रणवीर के कपड़ों पर ली चुटकी
  • वायरल हो रहा पोस्ट

करण जौहर ने अपनी नई कविता में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन की चुटकी ली है. अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर लगातार करण अपडेट दे रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है. इस ऐलान को करने के लिए उन्होंने काफी फनी कविता लिखी. इस कविता में उन्होंने जया बच्चन और रणवीर सिंह को ट्रोल कर दिया.

Advertisement

करण ने किया जया बच्चन को ट्रोल

करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है. साथ ही इसे अपनी रिलीज डेट भी मिल गई है. फिल्म की कास्ट ने नॉर्थ इंडिया में शेड्यूल शूट को पूरा कर लिया है. ऐसे में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर लीड एक्टर्स रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ खिंची फोटो को पोस्ट किया. 

इस फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी को अपनी कविता में करण ने जोड़ा है. उन्होंने जया बच्चन के पैपराजी को फोटो ना खींचने देने की बात पर उन्हें ट्रोल किया. तो वहीं रणवीर के कपड़ों पर भी चुटकी ली.

Smriti Irani ने बच्चों संग शेयर किए प्यारभरे फोटोज, बोलीं- अपने बेबीज को छोड़ने के लिए तैयार नहीं

Advertisement

करण ने लिखा, ''सो मच जोश एंड जज्बाती जवानी. प्रीतम की धमाकेदार धुन भी है सुनानी. गरम धरम का स्वैग तो देखो, बस हमारी फेवरेट जया जी की तस्वीर मत खींचो. अब उनकी बेशुमार तारीफ करना है लाजमी. द वन एंड ओनली शबाना आजमी. और फिर गूची में लिपटा रणवीर एज रॉकी. इश्क के घोड़े पे सवार लाइक एन आशिक जॉकी. बॉक्स ऑफिस की महारानी हमारी आलिया रानी. क्या फिर बनेगी दुल्हनिया इन दिस कहानी? इन सबका इंतजार कर रहे आप. वी आर किंग सून तो विन योर इश्क वाला प्यार! #RockyAurRaniKiPremKahani फरवरी 10, 2023.''

Rakesh Bedi की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे Dilip Joshi-Johnny Lever, लेजेंड्स को साथ देख फैंस खुश

यह रणवीर और आलिया की साथ में दूसरी फिल्म है. फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे आलिया भट्ट की बात करें तो वह 14 अप्रैल को रणबीर कपूर संग अपनी शादी के कुछ दिन बाद ही शूटिंग पर लौट आई हैं. करण जौहर भी आलिया की शादी में शामिल हुए थे. आलिया, करण के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement