Advertisement

Salman Khan के बाद Lawrence Bishnoi गैंग के निशाने पर थे Karan Johar? 5 करोड़ वसूलने की थी प्लानिंग

करण जौहर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. लॉरेंस के गैंग ने जबरन वसूली करने के लिए कुछ लोगों की लिस्ट बनाई थी. उसमें करण जौहर का नाम भी शामिल था. इससे पहले आरोपी महाकाल ने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी दी थी. जो गलत साबित हुआ था.

करण जौहर करण जौहर
मुस्तफा शेख
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • फेमस फिल्ममेकर हैं करण जौहर
  • सलमान को मिली थी धमकी
  • लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला की हत्या की

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का दिनदहाड़े कत्ल करने के बाद लॉरेंस बिश्ननोई गैंग चर्चा में बना हुआ है. मूसेवाला केस की जांच जारी है. मूसेवाला मर्डर के बाद सलमान खान को धमकी दी गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान के बाद गैंगस्टरों का अगला निशाना फिल्ममेकर करण जौहर भी थे.

करण जौहर को लेकर आई बड़ी खबर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर सिद्धेश काम्बले (Siddhesh Kamble) यानी महाकाल ने पुणे और मुंबई पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के दौरान शॉकिंग जानकारी दी. उसने दावा किया कि गैंग ने जबरन वसूली करने के लिए कुछ लोगों की लिस्ट बनाई थी. उसमें करण जौहर का नाम भी शामिल था. गैंग ने प्लान किया था कि वो करण जौहर को धमकी देकर 5 करोड़ की वसूली करेंगे.

Advertisement

महाकाल के मुताबिक, कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार के भाई विक्रम बरार ने उसके साथ इन प्लान्स को इंस्टाग्राम और सिगनल एप्स पर डिस्कस किया था. महाकाल के इस दावे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का मानना है काफी संभव है कि महाकाल का ये दावा जांच को भटकाने के लिए हो.

दयाबेन बनने की खबरों में कितनी सच्चाई? Rakhi Vijan ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

महाकाल के दावे में कितनी सच्चाई?

इससे पहले महाकाल ने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी दी थी. महाकाल का ये दावा गलत साबित हुआ था. महाकाल ने कहा था कि गैंगस्टर गोल्डी बरार के भाई विक्रम बरार ने बिश्नोई गैंग के तीन मेंबर्स को मुंबई भेजा था. उन्हें सलमान खान तक धमकी भरा लेटर डिलीवर करने का काम सौंपा गया था. पुलिस को अपनी जांच में मालूम चला था कि जिन तीन लोगों की बात महाकाल ने की है वो पिछले 6 महीनों से जेल में बंद हैं. 

Advertisement

पब्लिसिटी के लिए झूठे दावे?

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद बिश्नोई गैंग ने इस सेंसेशन को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को धमकाने की बात कही है. पुलिस ऑफिसर ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि कुछ आरोपी ऐसे होते हैं जो अपने कबूलनामे में डींगे मारते हैं. इससे उनका मकसद पब्लिसिटी पाने और ज्यादा बड़ी वसूली की रकम हासिल करना होता है. पंजाब और दूसरे पड़ोसी राज्यों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. गैंगस्टर्स चाहते हैं कि उनका नाम बड़े हाई प्रोफाइल सेलेब्स के साथ जुड़े. 5 गैंगस्टरों ने मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. 

प्रियंका चोपड़ा ने पति-बेटी को गिफ्ट किए मैचिंग स्नीकर्स, दिल को छू लेगी फादर-डॉटर की बॉन्डिंग

''लेकिन पांचों में से घटनास्थल पर कोई नहीं था. महाकाल छोटी मछली है. विक्रम बरार उसे करण जौहर के बारे में बताएगा. बरार क्यों महाकाल को ये सब बताएगा. जो कि एक छोटा सिपाही है? क्योंकि बरार अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है और महाकाल जैसे युवाओं को प्रभावित करना चाहता है.''

अब पुलिस जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा कि करण जौहर को धमकाकर जबरन वसूली करने का प्लान कितना सच है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement