Advertisement

...जब करण जौहर को मिली रोहित बल के निधन की खबर, बोले- उन्हीं की शेरवानी पहनी थी

करण ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि उस रात उन्होंने रोहित की ही डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी. फिल्म मेकर ने लिखा- मैंने गुड्डा (रोहित बल के प्यार का नाम) का कलेक्शन और शो देखा और हमेशा की तरह आश्चर्यचकित हुआ कि वो कितने शानदार कलाकार, शिल्पकार, फैशन लिजेंड हैं.

रोहित बल, करण जौहर रोहित बल, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

भारत के फेमस डिजाइनर रोहित बल के निधन से इंडस्ट्री शॉक में है. फिल्म मेकर करण जौहर भी इस डिजाइनर की याद में भावुक हो उठे. उन्होंने एक पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स बयां की. करण ने बताया कि जब उन्हे रोहित के निधन की खबर मिली उस वक्त वो उन्हीं के डिजाइनर के ही आउटफिट को कैरी किए एक पार्टी के लिए जा रहे थे. उन्होंने डिजाइनर से उनके कलेक्शन की और भी आउटफिट्स की रिक्वेस्ट भेजी हुई थी. 

Advertisement

रोहित बल ने हाल ही में अपना कमबैक शो किया था. इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने 1 नवंबर को आखिरी सांस ली. दिवाली के मौके पर आई इस खबर से शोबिज वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें, रोहित लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने 63 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.   

भावुक हुए करण

करण ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि उस रात उन्होंने रोहित की ही डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी. फिल्म मेकर ने लिखा- मैंने गुड्डा (रोहित बल के प्यार का नाम) का कलेक्शन और शो देखा और हमेशा की तरह आश्चर्यचकित हुआ कि वो कितने शानदार कलाकार, शिल्पकार, फैशन लिजेंड हैं. मैं ये भारी मन से और वर्तमान काल में कह रहा हूं क्योंकि फैशन इंडस्ट्री  में उनकी कला और अपूरणीय योगदान हमेशा के लिए रहेगा. मैंने खुद से कहा कि मैं दिवाली पर उनका लेटेस्ट कलेक्शन पहनना चाहता हूं. और उनके कुछ शानदार डिजाइन्स के लिए रिक्वेस्ट भी किया हुआ था. अनजाने में कल रात मैंने उन्हें पहन लिया और कुछ तस्वीरें क्लिक कीं और अपनी कार में बैठ गया. और फिर उनके निधन की हार्ट ब्रेकिंग खबर पढ़ी. वो एक पायोनीर और एक रियल लिजेंड हैं और उनके द्वारा छुए गए हर व्यक्ति को उनकी कमी खलेगी. शांति से आराम करें गुड्डा.

Advertisement

अंतिम संस्कार आज

रोहित बल का आज शाम 5 बजे लोधी क्रेमेटोरियम श्मशान घाट में अंतिम संस्कार होना है. इसमें कई दिग्गज डिजाइनर के पहुंचने की खबरें हैं, जिनमें तरूण तहिलियानी, सुनीत वर्मा, जे जे वलाया, आशीष सोनी, रन ढाका, नम्रता जोशीपुरा, रोहित गांधी, वरुण बहल, शामिल हैं. डिजाइनर के आखिरी शो के लिए हाल ही में अनन्या पांडे ने रैम्प वॉक किया था. एक्ट्रेस ने भी पोस्ट शेयर कर रोहित के निधन पर दुख जताया था.

रैम्प पर वॉक करते हुए रोहित थोड़ा लड़खड़ा भी गए थे. उन्होंने लंबे समय से बीमारी की वजह से इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई थी. रोहित ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में काफी मशहूर थे. उनके डिजाइन्स ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब पहने जाते हैं. उनके क्लाइंट्स में सिंडी क्रॉफोर्ड, पामेला एंडरसन, उमा थुरमन शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement