Advertisement

'देवदास' के लिए करीना ने संजय लीला भंसाली को दिया था स्क्रीन टेस्ट, हो गई थीं रिजेक्ट

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें फिल्मों में वैरायटी के कैरेक्टर्स के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है और उन्होंने खुद को लीडिंग एक्ट्रेसेस के रूप में स्थापित किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह संजय लीला भंसाली की देवदास में एक्टिंग करने वाली थीं?

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • करीना ने कही यह बात
  • 'देवदास' के लिए दिया था स्क्रीन टेस्ट
  • संजय लीला भंसाली ने कर दिया था रिजेक्ट

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें फिल्मों में वैरायटी के कैरेक्टर्स के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है और उन्होंने खुद को लीडिंग एक्ट्रेसेस के रूप में स्थापित किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह संजय लीला भंसाली की देवदास में एक्टिंग करने वाली थीं?

'बेबो' को बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी हिट जैसे- कल हो ना हो, राम लीला आदि के लिए 'न' कहने के लिए भी जाना जाता है. ऐसी कई फिल्में थीं, जिनमें वह एक्टिंग करना चाहती थीं. इसमें से एक फिल्म शाहरुख खान की देवदास थी. कम ही लोग जानते हैं कि संजय लीला भंसाली ने करीना कपूर खान को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था. इसमें उसका स्क्रीन टेस्ट भी कराया गया था, लेकिन बाद में बिना बताए उसे बदल दिया गया. इससे उनके बीच गलतफहमी भी हो गई थी. हालांकि बाद में मतभेदों को सुलझा लिया गया.

Advertisement

करीना ने कही यह बात

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में 'बेबो' ने इस बारे में बात भी की थी. एक्ट्रेस ने कहा था, ''संजय भंसाली को मेरे साथ एक और 'हम दिल दे चुके सनम' बनानी है. मैं उन्हें तब तक चैन से नहीं छोड़ूंगी. मैं यह डिजर्व करती हूं. और वह यह जानते हैं. हां, मैं सिकंदर खेर की बर्थडे पार्टी में गई थी. संजय की देवदास में काम कर रहीं किरण खेर ने कहा कि मुझे संजय से मिलना चाहिए. उन्होंने मुझे अपने पास खींच लिया. हम गले मिले और दोस्त बन गए. मैंने उनसे कहा कि मैं आहत हूं क्योंकि उन्होंने देवदास के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट किया और फिर मेरी जानकारी के बिना मुझे रिप्लेस कर दिया. लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि वह एक बुरे डायरेक्टर हैं या मैं उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी. मीडिया ने हमारे मतभेदों को दूर कर दिया. वह पहले फिल्म निर्माता थे जिन्हें मैंने कभी फोन किया था. वैसे भी, देवदास निश्चित रूप से उनकी आखिरी फिल्म नहीं है. उन्होंने मुझे एक सोलो-हीरोइन फिल्म दी है."

Advertisement

करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इससे पहले कहा था कि उनकी फिल्म 'कल हो न हो' में मुख्य भूमिका निभाने से इनकार करने के बाद वह और फिल्म निर्माता करण जौहर दुश्मन बन गए थे. इसके अलावा, उन्होंने करण को अपने फैसले की जानकारी देने के लिए उनका फोन भी उठाने से इनकार कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement