Advertisement

ईद पर जनता की फेवरेट बनी करीना की दो हफ्ते पुरानी फिल्म, बिके अजय-अक्षय की नई फिल्मों से ज्यादा टिकट

जहां अक्षय और टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर आ रहे हैं, वहीं अजय देवगन की 'मैदान' इसके साथ रिलीज होगी. दोनों नई फिल्मों का हाल ऐसा है कि ईद वाले वीकेंड के लिए इनसे ज्यादा टिकट, करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की दो हफ्ते पुरानी फिल्म 'क्रू' के बिक चुके हैं.

अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

ईद के दिन थिएटर्स में क्लैश होने जा रहीं दो फिल्मों को लेकर माहौल तो बहुत बनाया गया. मगर इन दोनों फिल्मों को एडवांस बुकिंग में जैसा रिएक्शन मिल रहा है, वो थिएटर्स के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. 

बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं. जहां अक्षय और टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर आ रहे हैं, वहीं अजय देवगन की 'मैदान' इसके साथ रिलीज होगी. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी थी. मगर इन्हें जनता से कुछ ज्यादा ही ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Advertisement

दोनों नई फिल्मों का हाल ऐसा है कि ईद वाले वीकेंड के लिए इनसे ज्यादा टिकट, करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की दो हफ्ते पुरानी फिल्म 'क्रू' के बिक चुके हैं. 

नई फिल्मों से तेज दो हफ्ते पुरानी 'क्रू' का माहौल 
करीना, तब्बू और कृति की फिल्म 'क्रू' 29 मार्च को रिलीज हुई थी. दो हफ्ते पुरानी हो चुकी इस फिल्म के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग में, दोनों नई फिल्मों से ज्यादा टिकट बिके हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म बुक माय शो पर मंगलवार तक, इस वीकेंड के लिए 'क्रू' के टिकट सबसे ज्यादा तेज बिके हैं. 

करीना-तब्बू की फिल्म के लिए 24 घंटे में 37.38 हजार टिकट बिके. जबकि अजय की 'मैदान' के लिए 7.05 हजार और अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए 10.81 हजार. यानी दोनों नई फिल्मों के लिए बुक हुए टिकट कुल मिलाकर भी, सिर्फ 'क्रू' की एडवांस बुकिंग से पीछे हैं. 

Advertisement

नई फिल्मों को मिलेगी ठंडी ओपनिंग 
रिपोर्ट बताती है कि नेशनल चेन्स में बुधवार सुबह तक, गुरुवार के लिए  'मैदान' के 4150 टिकट ही बिके हैं. जबकि 10 अप्रैल को फिल्म के पेड प्रीव्यू के लिए करीब 8800 टिकट बिके. 

दूसरी तरफ अक्षय और टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' के पहले दिन के लिए 17000 टिकट ही बिके हैं. इस साल आईं मीडियम बजट वाली फिल्मों 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'आर्टिकल 370' के लिए भी पहले दिन के कम से कम 30 हजार टिकट, नेशनल चेन्स में बुक हुए ही थे. 

जबकि दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स पा रहीं 'मैदान' का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. दूसरी तरफ अक्षय कुमार औअर टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' बड़े बजट की फिल्म है और इसका रिपोर्टेड बजट 350 करोड़ है. ऐसे में इन दोनों फिल्मों को अब सिर्फ अच्छे रिव्यू और जनता की तारीफ का ही सहारा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement