Advertisement

Aamir Khan-Kareena Kapoor Khan का रीयूनियन, नए वीडियो में दोनों की मस्ती, फैंस को याद आई 3 इडियट्स

अपने वीडियो में आमिर और करीना मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने फेदर चैलेंज की शुरुआत की है. इस चैलेंज में स्क्रीन पर नजर आ रहे पंख को आपको फूंक मारनी है. पंख ऊपर जाकर बिखर जाने पर आपका चैलेंज पूरा हो जाएगा. आमिर और करीना साथ में यह चैलेंज लेते दिख रहे हैं.

आमिर खान, करीना कपूर खान आमिर खान, करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • आमिर-करीना का रीयूनियन
  • लाल सिंह चड्ढा में आएंगे नजर
  • साथ में बनाया मजेदार वीडियो

आमिर खान और करीना कपूर खान का रीयूनियन हो गया है. दोनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में लग गए हैं. लाल सिंह चड्ढा भले ही इस साल सितम्बर में रिलीज हो रही हो, लेकिन फिल्म की टीम ने अभी से ही इसके प्रमोशन की शुरुआत कर दी है. फिल्म का पहला गाना कहानी काफी माहौल बनाने के बाद रिलीज किया गया था. और अब करीना और आमिर का एक नया वीडियो सामने आया है.

Advertisement

आमिर-करीना ने की मस्ती

अपने वीडियो में आमिर और करीना मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने फेदर चैलेंज की शुरुआत की है. इस चैलेंज में स्क्रीन पर नजर आ रहे पंख को आपको फूंक मारनी है. पंख ऊपर जाकर बिखर जाने पर आपका चैलेंज पूरा हो जाएगा. आमिर और करीना साथ में यह चैलेंज लेते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों को फूंक मारते देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में कहानी का गाना चल रहा है. 

वीडियो में आमिर खान आंखों पर चश्मा लगाए बैठे हैं. उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. आमिर के पीछे करीना कपूर खान बैठी हैं. दोनों स्क्रीन की तरफ देखते हुए फूंक मार रहे हैं. स्क्रीन पर एक सफेद रंग का पंख उड़ता नजर आ रहा है. दोनों पंख को उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो इधर-उधर चला जाता है. फिर आमिर के फूंक मारने से पंख बिखर जाता है और चैलेंज खत्म होता है. 

Advertisement

'परिचय के 20 मिनट बाद करने लगे Kiss', रेप केस में फंसे मलयालम एक्टर Vijay Babu की बढ़ी मुसीबत

फैंस ने की तारीफ

करीना ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे हीरो आमिर खान के साथ फेदर चैलेंज ये रहा.' फैंस को भी दोनों का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, '3 इडियट्स की याद आ गई.' दूसरे ने लिखा, 'बेबो मेरी फेवरेट है.' तीसरे ने लिखा, 'ये दोनों कितने क्यूट हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं ये फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी.'

Alia Bhatt की मेहंदी सेरेमनी में फूट-फूटकर रोईं BFF आकांक्षा रंजन कपूर, शेयर की अनसीन फोटोज

पहले इस फिल्म में दिखे थे साथ

आमिर खान और करीना कपूर इससे पहले राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स में देखा गया था. दोनों ने यहां लवर्स का रोल किया था. उनकी केमिस्ट्री, मस्ती और प्यार फैंस को काफी पसंद आया था. अब लाल सिंह चड्ढा में दोनों की जोड़ी धूम मचाने के लिए तैयार है. अद्वैत चौहान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 30 सितम्बर 2022 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement