Advertisement

क्या 'जेह' है करीना कपूर-सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम?

करीना कपूर खान के दूसरे बेटे के नाम का इंतजार फैंस एक लंबे समय से कर रहे थे. करीना के दूसरे बेटे यानी तैमूर के छोटे भाई का नाम 'जेह' रखा गया है. हालांकि इस नाम पर ऑफिश‍ियल मुहर नहीं लगाया गया है.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • करीना-सैफ के दूसरे बेटे का नाम है जेह
  • ऑफिसियल नाम पर चल रही बातचीत

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. हालांकि इसके नाम को लेकर इस कपल ने अबतक चुप्पी साध रखी है. दरअसल तैमूर के जन्म के दौरान हुई गलती से सीख लेते हुए अब यह कपल अपने छोटे बेटे की पब्लिक अपीयरेंस को लेकर सजग हो चुका है. 

करीना कपूर खान ने जब से दूसरे बेटे को जन्म दिया है, तब से ही उनके छोटे बेटे के नाम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इस बार करीना और सैफ अपने सेकेंड बेटे को लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

नहीं दोहराना चाहते हैं तैमूर वाली गलती

तैमूर के जन्म के दौरान एक हफ्ते के अंदर ही उसकी तस्वीर वायरल हो गई थी. इतना ही नहीं उसके नाम को लेकर भी पूरे देश में जमकर बवाल हुआ था. सूत्रों की मानें, तो तैमूर के छोटे भाई के नाम को लेकर घर पर ब्रेन स्ट्रोमिंग चल रही है. कपल हर तरह के नाम के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. बॉम्बे टाइम्स की खबर की मानें, तो इन दिनों कपल अपने छोटे बेटे को 'जेह' नाम कहकर पुकारते हैं. 

आलिया भट्ट का 'टिकट टू हॉलीवुड', इंटरनेशनल एजेंसी WME से किया करार

'जेह' है घर का नाम 

रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना-सैफ ने फिलहाल अपने दूसरे बेटे का नाम 'जेह' रखा है. घर पर सब तैमूर के भाई को जेह कर ही पुकारते हैं. हालांकि इसके ऑफिसियल नाम को लेकर दिन रात डिसकसन चल रहा है. सूत्र की मानें, तो सैफ चाहते हैं कि उनके छोटे बेटे के नाम में पिता मंसूर अली के नाम की झलक मिले. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement