Advertisement

Kareena Kapoor-Saif Ali Khan ने फैंस के साथ खिंचाई फोटोज, फिर क्यों हो रहे ट्रोल?

मुंबई के एक कैफे में करीना और सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ गए थे. इस कैफे से बाहर आते हुए कुछ लड़कियों ने करीना से फोटो लेने एक लिए पूछा. फैंस की बात मानते हुए करीना कपूर खान ने उनके साथ मुस्कुराते हुए पोज किया.

सैफ अली खान, करीना कपूर सैफ अली खान, करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • सैफ-करीना ने फैंस के साथ किया पोज
  • यूजर्स को नहीं पसंद आई ये बात 

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड के सुपर कपल हैं. करीना और सैफ जहां भी जाते हैं फैंस उनके पीछे चलते हैं. सोशल मीडिया पर भी करीना की अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. ऐसे में दोनों के बाहर जाने पर फैंस का उनके संग फोटोज खिंचवाते हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को हुआ.

करीना-सैफ ने फैंस के साथ किया पोज

Advertisement

मुंबई के एक कैफे में करीना और सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ गए थे. इस कैफे से बाहर आते हुए कुछ लड़कियों ने करीना से फोटो लेने एक लिए पूछा. फैंस की बात मानते हुए करीना कपूर खान ने उनके साथ मुस्कुराते हुए पोज किया. वहीं सैफ अली खान के साथ भी फैंस ने फोटो खींचीं. हालांकि डिमांड के बढ़ने पर सैफ ने लड़कियों को मना कर दिया और अपने गाड़ी का दरवाजा बंद कर लिया.

करीना और सैफ के इस फोटो सेशन के बीच तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) कंफ्यूजन में सबको देखते रह गए. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस मौके का वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अब वायरल हो गया है. कई फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. हालांकि बहुत से यूजर्स को सैफ के पर्सनल स्पेस में जाते फैंस को देखकर अच्छा नहीं लग रहा है.

Advertisement

बिकिनी में Disha Patani का चार्मिंग लुक, किलर एक्सप्रेशंस पर फिदा हुए फैंस

यूजर्स को नहीं पसंद आई ये बात 

एक यूजर ने कमेंट किया, 'कैसे लोग हैं. लगभग कार में घुस ही गए. परिवार के लिए कितना असहज होगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कृपया सेलिब्रिटीज के इतने करीब जाना बंद कर दीजिए. मुझे इससे नफरत है. आपको कैसा लगेगा अगर अजनबी लोग आपके इतने करीब आकर आपके साथ फोटो लेने लगें. ये सेलेब्स के साथ सेल्फी का पूरा किस्सा ही खत्म हो जाना चाहिए. अगर वह इसके साथ सहज नहीं हैं तो.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये बेहद असहज लग रहा है. कोरोना के समय में ये लड़कियां तैमूर के इतने करीब जा रही हैं.'

25वें बर्थडे पर जाह्नवी ने दोस्तों संग किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, PHOTOS

वहीं कुछ यूजर्स को सैफ अली खान का फैंस को मना करके गाड़ी का दरवाजा बंद करना पसंद नहीं आ रहा है. इसे लेकर सैफ अली खान को ट्रोल भी किया जा रहा है. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके हीरो आमिर खान होंगे. फिल्म सितम्बर 2022 में रिलीज होगी. वहीं सैफ अली खान फिल्म विक्रम वेधा में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement