Advertisement

जहांगीर नाम को लेकर करीना-सैफ हुए ट्रोल तो बचाव में उतरीं स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- किसी दम्पति ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वो दम्पति आप नहीं हैं- पर आपको इस पर राय है कि नाम क्या हैं और क्यों हैं और आपके दिमाग में ये एक मुद्दा है, जिस से आपकी भावनाएं आहत हैं…तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं!

स्वरा और करीना स्वरा और करीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • करीना के सपोर्ट में स्वरा
  • स्वरा ने लगाई ट्रोल्स की लताड़
  • करीना के बेटे के नाम को लेकर ट्रोलिंग

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा है. जब से करीना के छोटे बेटे का नाम सामने आया है, तभी से खबरों में बना है. जहांगीर नाम को लेकर ट्रोलिंग भी हो रही है. अब करीना की फ्रेंड और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर करीना के सपोर्ट में आई हैं और उन्होंने ट्रोल्स को लताड़ लगाई है.

Advertisement

स्वरा भास्कर ने किया ये ट्वीट
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा- किसी दम्पति ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वो दम्पति आप नहीं हैं- पर आपको इस पर राय है कि नाम क्या हैं और क्यों हैं और आपके दिमाग में ये एक मुद्दा है, जिस से आपकी भावनाएं आहत हैं…तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं! 🙄🙄🙄 #Jehangir #mindyourownbusiness

बता दें कि करीना ने फरवरी 2021 में छोटे बेटे को जन्म दिया था. अभी तक उन्होंने बेटे का चेहरे नहीं दिखाया है. बेटे के नाम को लेकर भी अभी तक चुप रहीं. हाल ही में बुक लॉन्च के दौरान करीना ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम जहांगीर रखा है और प्यार से उसे जेह बुलाते हैं. 


खतरों के खिलाड़ी 11 के सेट पर आया भूत, देखकर निक्की तंबोली के उड़े होश, Video

Advertisement

Mission Frontline: एक्शन मोड में सारा अली खान, 'वीरांगना फोर्स' के साथ आएंगी नजर

तैमूर के समय में भी हुआ था विरोध
ऐसा पहली बार नहीं है जब करीना और सैफ को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जब उनका बड़े बेटा तैमूर पैदा हुआ था तो भी नाम को लेकर काफी बवाल हुआ था. लोगों का मानना था कि करीना और सैफ एक हमलावर के नाम पर बच्चे का नाम कैसे रख सकते हैं. करीना के चाचा और एक्टर ऋषि कपूर ने भी करीना का सपोर्ट किया था.

करीना और स्वरा की बात करें तो दोनों ने वीरे दी वेडिंग में साथ काम किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement