
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर रोज कई एक्ट्रेस आती हैं और चली जाती हैं. पर इतने सालों में करीना कपूर खान का दबदबा कम नहीं हुआ है. कल भी उनका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. आज भी वो फैन्स की फेवरेट हैं. इसलिये लोग उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज जानने के लिये एक्साइटेड रहते हैं. बुधवार को एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने पटौदी पैलेस का इनसाइड वीडियो शेयर किया है. चलिये देरी कैसी. देखते हैं कि आलीशान पटौदी पैलेस अंदर से कैसे दिखता है.
सास शर्मिला संग करीना का पहला ऐड
हांजी. ऊपर की चार लाइन्स पढ़ने के बाद करीना का घर अंदर से देखने के लिये एक्साइटेड तो बहुत होंगे? ठीक है फिर आपको और इंतजार नहीं कराते हैं. सीधे घर के अंदर ही ले चलते हैं. असल में करीना कपूर ने सास शर्मिला संग पहला Ad (विज्ञापन) शूट किया है. नये ऐड की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई है. ऐड की शुरुआत पटौदी पैलेस के शानदार व्यू से होती है. इसके बाद गेट के जरिये घर के अंदर एंट्री होती है. करीना और शर्मिला दोनों अपने कमरे-कमरे खुशी से झूमती दिख रही हैं.
सास-बहू के चेहरे की खुशी देखकर आपका खुश होना लाजमी है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री भी आपका दिल जीत लेगी. इसके बाद थोड़ी देर के लिये नजर उनके कमरे पर भी ठहरती है, जिसे देखकर बस आपको मुंह से Wow... ही निकलता है. बड़े-बड़े सोफे, झूमर, बेड, इंटीरियर और एंटीक आइटम्स सैफ और करीना के घर के नाम को पूरी तरह जस्टीफाइट करते दिख रहे हैं. यही नहीं, करीना और सैफ का वॉशरूम बिल्कुल एक कमरे जितना बड़ा नजर आता है. वहीं जब सास और बहू डाइनिंग टेबल पर नाश्ता करने के लिये बैठती हैं, तो ऐसा लगता है कि काश हमारे पास भी एक पटौदी पैलेस होता, जिसमें हम लग्जरी लाइफ जी पाते.
फैन्स हुए खुश
शर्मिला और करीना का ऐड देखकर इनके फैन्स काफी खुश दिख रहे हैं. एक फैन ने कहा कि एवरग्रीन ब्यूटी. अन्य ने लिखा- पटैदी पैलेस या फिर जन्नत. दूसरे ने लिखा बेबो बेस्ट है. वहीं कुछ ने कहा कि सास-बहू की जोड़ी का कोई जवाब नहीं. वहीं दूसरे ने लिखा कि एक ऐसा ही ऐड जया बच्चन और ऐश्वर्या राय का भी बनाना चाहिये.
अब देखते हैं कि फैन्स की ये डिमांड कब पूरी होती है.