Advertisement

करीना कपूर खान की डिनर प्लेट में क्या है मैन्यू? एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

करीना कपूर खान ने इंस्टा स्टोरी पर सोमवार रात के अपने डिनर की फोटो शेयर की है. करीना कपूर खान के प्लैटर में ब्रोकली, मशरूम, बेल पेपर शामिल है. करीना कपूर खान ने हेल्दी ड्रिंक की फोटो भी शेयर की है.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • करीना ने शेयर किया डिनर मैन्यू
  • करीना फिटनेस पर कर रहीं काम
  • पोस्ट डिलीवरी फिर से शेप में आने की तैयारी

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. करीना कपूर खान पोस्ट प्रेग्नेंसी फिर से शेप में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. योगा और जिम में पसीना बहाने के साथ साथ करीना कपूर खान अपनी डाइट का भी खासा ध्यान रख रही हैं.

करीना कपूर की डिनर प्लेट में क्या है मैन्यू?
करीना कपूर खान ने इंस्टा स्टोरी पर सोमवार रात के अपने डिनर की फोटो शेयर की है. करीना कपूर खान के प्लैटर में ब्रोकली, मशरूम, बेल पेपर शामिल है. करीना कपूर खान ने हेल्दी ड्रिंक की फोटो भी शेयर की है. इस फोटो को शेयर कर करीना कपूर खान ने लिखा- Monday night clean.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे एल्बम, रेड मोनोकनी में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक वायरल
 

करीना कपूर खान पहले से ही अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रही हैं. पोस्ट डिलीवरी करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी बुक भी रिलीज कर रही हैं. करीना कपूर खान की किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबिल है. इस किताब के टाइटल बाइबिल को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. ईसाई समाज ने इसका विरोध किया है और इस शब्द को अपनी किताब से हटाने की मांग की है. करीना इस किताब में प्रेग्नेंसी से जुड़े अपने अनुभव शेयर करेंगी.

पोर्नोग्राफी कंटेंट केस LIVE: राज कुंद्रा को मुंबई की अदालत में किया गया पेश
 

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें, उनकी अगली फिल्म का नाम लाल सिंह चड्ढा है. इस मूवी में करीना कपूर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान संग नजर आएंगी. करीना कपूर और आमिर खान इससे पहले भी कई मूवीज में नजर आए हैं. करीना कपूर खान की इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement