Advertisement

रामायण पर बन रही फिल्म में सीता बनेंगी करीना, डिमांड की 12 करोड़ फीस, ऐसी है चर्चा

खबरों की मानें, तो करीना कपूर खान जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपये फीस की मांग की है. बतां दे, रामायण पर बनने जा रही इस कहानी को सीता की नजरों से पेश किया जाएगा.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बता दें, करीना जल्द ही मैग्नम ओपस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. इंडस्ट्री में चल रही अफवाहों की मानें, तो करीना ने अपने इस पीरियड ड्रामा की फीस बढ़ा दी है. बता दें, इस प्रॉजेक्ट के लिए उन्हें सीता का रोल ऑफर किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अलौकिक देसाई की इस फिल्म में रामायण को सीता के नजरों से पेश किया जाएगा. इस किरदार के लिए करीना कपूर खान मेकर्स की पहली पसंद हैं. करीना को उनके रोल के लिए 6 से 8 करोड़ की फीस तय की गई थी. हालांकि अचानक से बेबो ने अपना मन बदलते हुए फिल्म के लिए 12 करोड़ की मांग कर दी है. यह इसलिए क्योंकि इस पूरे प्रॉसेस, मेकिंग से लेकर शूटिंग तक 8 से 10 महीने लगने हैं. 

Advertisement


करीना के पास वीरे दी वेडिंग 2 और हंसल मेहता की एक फिल्म है. इन दो प्रॉजेक्ट्स के बाद ही करीना इस पीरियड ड्रामा फिल्म पर फोकस करेंगी. जैसे ही करीना के सीता रोल वाली खबर मीडिया में आई थी, तो नेटिजन का मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला, कोई इस खबर से बेहद खुश थे. तो वहीं कुछ ने करीना को इस किरदार के लिए ट्रोल भी किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement