Advertisement

Koffee With Karan 7 में करीना कपूर-करण जौहर ने की Aamir Khan की बार-बार बेइज्जती! एक्टर बोले- सबके तो ये कपड़े उतारते रहते हैं

कॉफी विद करण के अगले गेस्ट होंगे सुपरस्टार आमिर खान और गॉर्जियस करीना कपूर खान. लाल सिंह चड्ढा की ये ऑनस्क्रीन जोड़ी करण के शो में धमाल मचाने वाली है. शो में करीना ने आमिर खान के ड्रेसिंग सेंस को माइन्स में पॉइंट्स दिए. वहीं आमिर ने करण जौहर को खूब रोस्ट किया.

आमिर खान, करीना कपूर, करण जौहर आमिर खान, करीना कपूर, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर निगेटिव माहौल बना हुआ है. हाई टेंशन के बीच आमिर-करीना फैंस को इस हफ्ते शानदार ट्रीट मिलने वाली है. क्योंकि आमिर और करीना कॉफी विद करण के पांचवे एपिसोड में स्पेशल गेस्ट होंगे. कॉफी विद करण 7 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है.

Advertisement

करण जौहर के गेस्ट बने आमिर-करीना
यकीन मानिए ये प्रोमो जबरदस्त एंटरटेनिंग है. इसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि एपिसोड कितना धमाकेदार होगा. आमिर खान फुलऑन मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने और करीना कपूर ने करण जौहर की टांग खिचाई को मौका नहीं छोड़ा है. आमिर ने करण जौहर को गेस्ट से पर्सनल सवाल पूछने पर ट्रोल कर दिया. चैट शो में करण जौहर करीना से बच्चे होने के बाद क्वॉलिटी सेक्स के मिथ या सच होने पर सवाल पूछते हैं. जवाब में करीना कहती हैं उनके भी दो बच्चे हैं उन्हें ये बात पता होगी. इस पर रिएक्ट करते हुए करण कहते हैं उनकी मां ये शो देखती हैं इसलिए वो इस बारे में बात नहीं कर सकते. करण का ये कहना था कि आमिर ने उन्हें रोस्ट कर दिया.

Advertisement


आमिर ने किया करण जौहर को रोस्ट
आमिर ने तुरंत कहा- जब आप दूसरे की सेक्स लाइफ के बारे में पूछते हो तब आपकी मां को दिक्कत नहीं होगी? कैसे सवाल पूछ रहा है. करीना ने आमिर खान के ड्रेसिंग सेंस को माइन्स में पॉइंट्स दिए. एक्टर को ये भी बताया कि वो एक फिल्म को पूरा करने में 100-200 दिन लेते हैं वहीं अक्षय कुमार 30 दिन में मूवी निपटा देते हैं.

आमिर ने करण जौहर पर लगाए गंभीर इल्जाम
आमिर करण जौहर को कहते हैं- आप जब भी शो करते हो किसी ना किसी की बेइज्जती जरूर होती है. कोई ना कोई रोता ही रोता है. सबके तो ये कपड़े उतारते रहते हैं. करीना पर आमिर बार बार उनकी बेइज्जती करने का आरोप लगाते हैं. देखा, कहा था ना प्रोमो देखकर मजा आएगा. सोशल मीडिया यूजर्स को आमिर खान का कूल स्वैग और करीना कपूर खान का Poo एटिट्यूड पसंद आ रहा है.

लाल सिंह चड्ढा मूवी रिलीज से पहले उसकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को चैट शो में देखना फैंस के लिए स्पेशल होने वाला है. पहले तो वे लाल सिंह चड्ढा की ही रिलीज के इंतजार में बैठे थे अब उन्हें कॉफी विद करण के पांचवे एपिसोड का भी इंतजार रहेगा.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement