Advertisement

बहन करिश्मा के घर Kareena Kapoor ने एन्जॉय किया सीफूड, फोटो देखकर आ जाएगा मुंह में पानी

संडे को लंच करने के लिए करीना और अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर के घर पहुंचे थे. इस लंच में सभी ने फिश खाई. अपने स्वादिष्ट खाने की फोटोज को करीना ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. एक फोटो में फिश से बनी डिशेज को देखा जा सकता है.

करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • करीना ने शेयर किया फोटो
  • सीफूड करती दिखीं एन्जॉय
  • करिश्मा के घर जमी महफिल

करीना कपूर खान अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ समय बिताने में कभी दो बार नहीं सोचतीं. अक्सर चारों दोस्त मिलकर साथ में मस्ती और पार्टी करते नजर आते हैं. अब एक बार फिर करिश्मा कपूर के घर महफिल जमी और सभी ने सीफूड एन्जॉय किया.

करीना ने शेयर की फोटो

संडे को लंच करने के लिए करीना और अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर के घर पहुंचे थे. इस लंच में सभी ने फिश खाई. अपने स्वादिष्ट खाने की फोटोज को करीना ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. एक फोटो में फिश से बनी डिशेज को देखा जा सकता है. इस फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा, 'कुछ फिशी.' इसी फोटो को अमृता अरोड़ा ने भी शेयर किया और लिखा, 'संडे का खाना मेरी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान की तरफ से. मेरे संडे टमी में यमी.'

Advertisement

करिश्मा कपूर ने भी बहन करीना के साथ एक सेल्फी शेयर की है. दोनों बहनों को इस फोटो में रिलैक्स करते देखा जा सकता है. करिश्मा के घर लंच करने के बाद करीना अपने पिता रणधीर कपूर से मिलने गई थीं. रणधीर के घर के बाहर उन्हें फ्लोरल ड्रेस पहने देखा गया था. 

करीना कपूर, करिश्मा कपूर
अमृता अरोड़ा की इंस्टा स्टोरी

करीना करेंगी डिजिटल डेब्यू

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों करीना कपूर खान बेहद बिजी चल रही हैं. इन दिनों वह एक्टर विजय वर्मा के साथ अपनी नई फिल्म शूट कर रही हैं. इस फिल्म का नाम The Devotion of Suspect X है. सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पिछले काफी समय से दार्जिलिंग में हो रही थी. इस सीरीज से करीना अपने ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. उनके साथ जयदीप अहलावत भी काम करते नजर आने वाले हैं.

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा में भी आएंगी नजर

इसके अलावा करीना कपूर, फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी दिखाई देंगी. आमिर खान स्टारर इस फिल्म में नागा चैतन्य और मोना सिंह ही अहम रोल में हैं. 3 इडियट्स के बाद आमिर और करीना के बार फिर से पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे. लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प फिल्म का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ये फिल्म रक्षाबंधन के खास मौके पर 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement