Advertisement

'बुड्ढी' कहे जाने पर Kareena Kapoor ने लगाई यूजर की क्लास, बेस्टफ्रेंड Amrita Arora को किया सपोर्ट

ये बात सिर्फ अमृता अरोड़ा और करीना कपूर तक सीमित नहीं है. करीना और अमृता के अलावा बहुत सारी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें आये दिन सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ती हैं. पर हम ये कब समझेंगे कि वजन और उम्र का बढ़ना एक नेचुरल प्रक्रिया है.

अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • करीना-अमृता की भड़ास
  • क्या ट्रोल करने वाले लेंगे सबक?

कहते हैं कि किसी के सब्र का इम्तेहान नहीं लेना चाहिये. जब अति हो जाती है, तो एक ना एक दिन इंसान का गुस्सा फूट ही पड़ता है. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के सब्र का बाण भी टूट चुका है. करीना और अमृता ने उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

ट्रोर्ल्स के लिये करीना का पोस्ट 
कम ही ऐसा होता है जब करीना कपूर गुस्से में आकर किसी पर भड़कती दिखाई देती हैं. पर इस बार करीना से चुप नहीं रह गया.करीना  ने अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की थी. फोटो पर किसी यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें बुड्ढी लिखा. कमेंट का जवाब देते हुए करीना लिखती हैं, हम बूढ़े और ज्ञानी हैं. पर तुम बिना नाम, बिना पहचान और ऐजलेस हो? इन तीन शब्दों में करीना ने वो कहा दिया जिसे समझने वाले आगे से किसी महिला को बूढ़ा कहने की हिम्मत नहीं करेंगे. 

Advertisement

आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में शाहरुख के बेटे का नाम नहीं

अब बात बेस्ट फ्रेंड की पोस्ट की थी. इसलिये करीना ने अमृता के सपोर्ट में इतना कुछ लिख दिया. करीना से पहले अमृता ने उनके हेटर्स के लिये एक पोस्ट लिखा था. एक्ट्रेस ने लिखा, वजन बढ़ने के बाद उन्हें लोगों ने बहुत सुनाया है. वो आगे लिखती हैं कि सारी दिक्कतें कब से सबकी दिक्कतें बनने लगीं. इसके आगे एक्ट्रेस ने इन सारी चीजों का जिम्मेदार सोशल मीडिया को बताया है. अपनी छोटी सी पोस्ट के जरिये अमृता ने ये क्लीयर कर दिया है कि उन्हें इन सब फालतू बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. 

Bidisha De Majumder death mystery: बिदिशा ने मौत के दिन फीमेल दोस्त संग शेयर की थी फोटो, बताया था 'wife'

Advertisement

कई एक्ट्रेसेस की जा चुकी हैं ट्रोल 
ये बात सिर्फ अमृता अरोड़ा और करीना कपूर तक सीमित नहीं है. करीना और अमृता के अलावा बहुत सारी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें आये दिन सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ती हैं. पर हम ये कब समझेंगे कि वजन और उम्र का बढ़ना एक नेचुरल प्रक्रिया है, जिसे ना आप कंट्रोल कर सकते हैं और ना हम. बाकी करीना और अमृता की दोस्ती के लिये तालियां. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement