Advertisement

Kareena Kapoor ने लिए लजीज बिरयानी के मजे, देखकर सेलेब्स के मुंह में आया पानी, राखी सावंत बोलीं- मुझे भी दो

अक्सर फैंस को लगता है कि बॉलीवुड सेलेब्स खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो जरा रुक जाइए और करीना कपूर खान का बिरयानी खाते हुए वीडियो देख लीजिए...यकीनन ये वीडियो देखकर आप भी अपनी डाइट तोड़ देंगे.

करीना कपूर खान, राखी सावंत करीना कपूर खान, राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • बिरयानी की शौकीन हैं करीना कपूर खान
  • करीना का वीडियो देख ललचाया फैंस का दिल

बिरयानी भला किसे पसंद नहीं होती है? बिरयानी का नाम सुनकर तो किसी के मुंह में भी पाना आ जाता है. बॉलीवुड की मोस्ट फिट एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी बिरयानी की बेहद शौकीन हैं. अपने एक नए वीडियो में करीना लजीज बिरयानी के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं. 

करीना ने खाई लजीज बिरयानी

बेबो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिरयानी खाते हुए अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करीना को जायकेदार लजीज बिरयानी एन्जॉय करते देखकर फैंस के साथ कई सेलेब्स का भी मन ललचाने लगा है. वीडियो में करीना अपने फ्रेंड्स संग बिरयानी के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

बिरयानी  खाने के साथ करीना ने ये भी प्लानिंग कर ली है कि वो अगले दिन कौन सा डेजर्ट खाएंगी. करीना वीडियो में बिरयानी एन्जॉय करते हुए कहती हैं- कल मुझे मूंग दाल का हलवा लाना चाहिए. 

Hunarbaaz: भारत कब आएगी Priyanka Chopra की नन्ही बेटी? मौसी Parineeti ने दिया जवाब 

'कांटा लगा गर्ल' Shefali Jariwala ने पहनी इतनी सेक्सी टॉप, फोटोज देख यूजर्स बोले- फायर 
 

करीना का वीडियो देख ललचाया सेलेब्स का दिल
करीना कपूर को बिरयानी खाते देखकर कई सेलेब्स का भी बिरयानी खाने का मन करने लगा है. करीना के वीडियो पर एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने कमेंट किया- बेबो जब मैं वापस आउंगी तब मुझे चाहिए. मैं डिमांड करूंगी. करिश्मा कपूर ने लिखा- मैंने ये बिरयानी मिस कर दी. 

मजेदार है राखी का रिएक्शन
इन सबमें सबसे मजेदार कमेंट ड्रामा क्वीन राखी सावंत का है. राखी ने करीना के वीडियो पर लिखा- Woow muje Bhie do 😂😂😂😂. वहीं, कई फैंस भी करीना के वीडियो पर कमेंट करके बता रहे हैं कि उनकी ये पोस्ट देखकर उनके मुंह में भी पानी आ रहा है. है ना ये कमाल की बात. 

Advertisement

करीना ने तो अपनी डाइट से ब्रेक लेकर बिरायनी के मजे ले लिए...अब आप बताइए आप कब बिरयानी खाने की प्लानिंग कर रहे हैं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement