
करीना कपूर खान ने रविवार, 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था और वह बेटे के साथ पहुंच गई हैं. करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही थीं और अब जब उनके घर नन्हा मेहमान आ गया है तो भी चर्चा थमते नहीं थम रही है. करीना के बेटे का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
सामने आई करीना कपूर के बेटे की फोटो
मंगलवार, 23 फरवरी को करीना कपूर खान को पति सैफ अली खान और तैमूर अली खान को अपनी गाड़ी में सवार होकर अस्पताल से घर वापस जाते हुए देखा गया. सैफ अली खान और तैमूर आगे की सीट पर बैठे हुए नजर आए तो वहीं गाड़ी की पिछली सीट पर करीना के बेबी की झलक देखने को मिली.
करीना के बेबी बॉय को उनकी नैनी ने अपनी बाहों में लिया हुआ था. पैपराजी के कैमरा देखते हुए उन्होंने अपने दुपट्टे से बच्चे के चेहरे को ढक लिया. हालांकि आप बच्चे के सिर को देख सकते हैं. बता दें कि बच्चे के जन्म के बारे में सैफ अली खान ने ऐलान करते हुए बताया था कि करीना और उनका बेबी स्वस्थ हैं.
बड़े भाई बनकर खुश हैं नन्हें तैमूर
करीना के पिता रणधीर ने भी बताया था कि तैमूर ने बड़ा भाई बनने की खबर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा था, ''ओह वो बहुत खुश है. वो खुश है कि उसे एक छोटा भाई मिल गया है. यहां तक कि सैफ भी बेहद उत्साहित हैं. वो बहुत खुश हैं और मेरी बेटी भी बहुत खुश है. मैं बस उन सभी को दिल से दुआएं देना चाहता हूं.''
बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने 2020 में एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. करीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वह अपने दूसरे बच्चे से मिलने के लिए उत्सुक हैं. बेबी के लिए सैफ और करीना एक नए घर में भी शिफ्ट हो गए हैं.