Advertisement

रणबीर की शादी, सामने आई Kareena Kapoor Khan की इंसाइड फोटोज, संग दिखा बेटा जेह

Kareena Kapoor Khan Jeh Photo: करीना कपूर खान ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में पेस्टल पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. आउटफिट की डिटेल हम आपको बाद में देते हैं, लेकिन पहले यह देखिए कि करीना कपूर छोटे बेटे जेह संग किस तरह नटखट अंदाज में खेलती नजर आ रही हैं.

करीना कपूर खान, जेह करीना कपूर खान, जेह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • करीना ने शेयर की आलिया-रणबीर की शादी की पहली फोटो
  • बेटे जेह संग खेलती आईं नजर
  • फोटो हो रही वायरल

Kareena Kapoor Khan Jeh Photo: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शादी के बंदन में बंध चुके हैं. इस शादी में करीब 50 लोग मौजूद रहे थे. कपूर खानदान से करीना कपूर खान का पूरा परिवार शामिल हुआ. सैफ अली खान संग करीना ने पहले एंट्री मारी. इसके बाद दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह शादी में शामिल हुए. करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की करीना कपूर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह छोटे बेटे जेह संग खेलती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

करीना कपूर खान ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में पेस्टल पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. आउटफिट की डिटेल हम आपको बाद में देते हैं, लेकिन पहले यह देखिए कि करीना कपूर छोटे बेटे जेह संग किस तरह नटखट अंदाज में खेलती नजर आ रही हैं. 

दूसरी बार आलिया को विदा करेंगी मां सोनी राजदान, जानें कब हुई पहली विदाई

फोटो हो रही वायरल
फोटो में देखा जा सकता है कि करीना कपूर खान मोटी सी गद्दी पर बैठी हैं. जेह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. जेह की स्माइल इतनी क्यूट है कि करीना भी उनपर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. जेह का नवाबी लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. पिंक चिकनकारी सूट के साथ उन्होंने व्हाइट पैंट पहनी है. मैं करीना के पास वह खिलखिलाकर हंस रहे हैं. 

Advertisement

आ गया हसीन पल! आज Alia Bhatt के दूल्हे राजा बनेंगे Ranbir Kapoor, मुकम्मल होगा लव बर्ड्स का प्यार

फोटो के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि पिंक और व्हाइट फूलों से सजावट हुई है. पूरा लुक पेस्टल और व्हाइट पर रखा गया है. करीना कपूर के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पिंक साड़ी ड्रेप की है. इसके साथ सिल्वर जूलरी कैरी की है. मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई यह साड़ी बेहद ही खूबसूरत है. इसपर बारीक काम हुआ है. जारी से एम्ब्रॉयड्री हुई है. इस ऑर्गेंजा साड़ी पर सिल्वर के साथ गोल्डन टच भी दिया हुआ है. फैन्स करीना कपूर खान और जेह की इस प्यारी सी फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं. कैप्शन में करीना ने लिखा है, "फ्रेम्ड, मेरा दिल, मेरा बेटा जेह."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement