
करीना कपूर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर हिंट दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये करीना कपूर खान का अगला प्रोजेक्ट होगा. करीना की ये फिल्म ग्लोबल टेरर अटैक की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड होगी.
ग्लोबल टेरर से जुड़ा होगा करीना का नया प्रोजेक्ट!
करीना ने अपनी पोस्ट में इस प्रोजेक्ट को लेकर काउंटडाउन टाइम शेयर किया है. करीना कपूर खान ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि खूंखार अटैक की वजह से इटली में 9, जापान में 7, बांग्लादेश में 7 और भारत से एक शख्स मारा गया है. टाइटल है- 12 Hours Of Terror! इस सस्पेंस से पर्दा बुधवार रात 9.20 बजे उठेगा. तस्वीर के बैकग्राउंड में बिल्डिंग में आग लगती हुई साफ नजर आती है. चारों तरफ तबाही का मंजर है. अब ये प्रोजेक्ट क्या है ये तो साफ हो गया. लेकिन करीना कपूर इससे किस तरह जुड़ी है इसका खुलासा अभी होना बाकी है. फैंस प्रोजेक्ट के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
Tokyo Olympics 2020: फाइनल में पहुंचे पहलवान रवि दहिया, रणदीप हुड्डा ने यूं मनाया जश्न
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. इसमें वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी. आमिर और करीना कपूर खान की ये फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. आमिर और करीना इससे पहले भी कई मूवीज में नजर आ चुके हैं. दोनों ने थ्री इडियट्स और तलाश मूवी में काम किया था.
World Breastfeeding Week: ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े भ्रम तोड़ती ये सेलेब्रिटी माएं, वायरल फोटो
करीना कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. करीना कपूर खान इसी साल दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. करीना के छोटे बेटे का नाम जेह है. करीना कपूर की प्रेग्नेंसी से जुड़ी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल भी जल्द लॉन्च होने वाली है. किताब में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े एक्सपीरियंस को साझा किया है. लॉन्च से पहले करीना की ये किताब अपने टाइटल को लेकर विवाद में हैं. करीना कपूर खान की किताब के इस टाइटल पर ईसाई समाज ने आपत्ति जताई है.