Advertisement

जब करीना के सीक्रेट अफेयर्स का खुलासा करने वाले थे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस बोलीं- तमीज में रहो

आज हम आपको उस वक्त की बात बताने वाले हैं जब 'शमशेरा' एक्टर करीना कपूर खान के सीक्रेट रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करने वाले थे. साल 2013 में दोनों 'कॉफी विद करण' के शो में नजर आए थे. बता दें कि करण जौहर दोनों के ही काफी करीब हैं. 

करीना कपूर खान, रणबीर कपूर करीना कपूर खान, रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • रणबीर ने किए थे खुलासे
  • करीना ने कही थी यह बात
  • करण के चैट शो पर नजर आए थे दोनों साथ

बॉलीवुड एक्टर्स करीना कपूर खान और रणबीर कपूर कजिन्स हैं. इनमें से एक गॉसिप का पावरहाउस है तो दूसरा ब्रॉडकास्टिंग में माहिर है, लेकिन जब बात आती है दोनों की तो दोनों चुप्पी साध लेते हैं. आज हम आपको उस वक्त की बात बताने वाले हैं जब 'शमशेरा' एक्टर करीना कपूर खान के सीक्रेट रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करने वाले थे. साल 2013 में दोनों 'कॉफी विद करण' के शो में नजर आए थे. बता दें कि करण जौहर दोनों के ही काफी करीब हैं. 

Advertisement

करण जौहर भी गॉसिप के लिए जाने जाते हैं. एपिसोड में रणबीर कपूर एक समय पर करीना कपूर के सभी सीक्रेट रिलेशनशिप के बारे में एक्स्पोज करने वाले थे, जिसके बारे में एक्ट्रेस को नहीं पता था. रणबीर कपूर ने करण जौहर से कहा, "मैंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की, वह भी तब जब मैंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. उस समय मुझे लगा था कि मेरे लिए यह काफी हो गया है, क्योंकि मेरी पर्सनल बातें मेरे इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही बनने लगी थीं."

रणबीर ने कही यह बात
रणबीर ने आगे कहा था कि मैं शादीशुदा नहीं था. इसके साथ आई थीं कई अफवाहें. मुझे नहीं पता कि करीना कपूर खान ने अपने सभी सीक्रेट रिलेशनशिप्स के बारे में मीडिया में बताया है या नहीं. इसपर करीना ने कहा था कि सभी नहीं कुछ रिलेशनशिप्स. बेबो ने रणबीर को साथ ही यह भी कहा था कि वह तमीज में रहें. इस बीच करण जौहर ने आग में घी डालते हुए रणबीर से करीना के रिलेशनशिप्स के बारे में और चीजें जानने की कोशिश की थी. 

Advertisement

करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान

करीना कपूर ने कहा था कि सुना, मैं शांत हूं और अच्छा बर्ताव कर रही हूं. मैंने सभी जवाब अच्छी तरह दिए हैं. क्या आप चाहते हो कि मैं अपना मुंह खोलूं और सभी के राज से पर्दा हटाऊं? रुको. इसके बाद रणबीर कपूर ने बैकसीट ले ली थी और किसी भी गॉसिप के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था. करीना के किसी भी सीक्रेट के बारे में रणबीर नहीं बता सके थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement