Advertisement

Kareena Kapoor Diet: 'मक्के की रोटी, सरसों का साग', क्वारनटीन में करीना का स्पेशल डिनर

करीना कपूर ने कुछ वक्त पहले सैफ अली खान की फोटो भी शेयर की थी. तस्वीर में सैफ अली खान घर के सामने वाली टैरेस पर खड़े कॉफी पीते नजर आ रहे थे. दूर-दूर होकर भी बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल कॉफी डेट एंजॉय कर रहा था. इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए करीना ने लिखा था कि ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के ऐरा में एक दूसरे के प्यार में हैं.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • करीना कपूर की क्वारनटीन लाइफ
  • इंस्टा पर शेयर की नई स्टोरी
  • इस चीज से दूर नहीं रह सकती हैं बेबो

कोरोना की चपेट में आने के बाद से करीना कपूर खान क्वारनटीन में हैं. बीच-बीच में वो फैंस से अपनी क्वारनटीन लाइफ की झलक भी शेयर करती रहती हैं. इससे वो खुद भी खुश रहती हैं और फैंस को भी हिम्मत बनाये रखने का मैसेज देती हैं. आइसोलेशन में रह कर करीना ने एक बार फिर फैंस के लिये नई पोस्ट शेयर की है. करीना की ये पोस्ट विंटर स्पेशल है, जिसमें उन्होंने अपनी एक खास चीज और आदत का जिक्र किया है. चलिये जानते हैं कि करीना की लेटेस्ट पोस्ट क्या कहती हैं. 

Advertisement

करीना की विंटर स्पेशल पोस्ट 
करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में खाने की थाली है, जिसमें साग, मक्के की रोटी और मक्खन रखा दिखाई दे रहा है. ऐसी थाली देख कर किसी का भी जी-ललचा जाये, तो फिर भला करीना कपूर खुद को कैसे रोक सकती हैं. क्वारनटीन फूड एंजॉय करते हुए करीना लिखती हैं कि 'मैं मक्खन खाना बंद नहीं कर सकती.' वैसे करीना ने कुछ गलत भी नहीं लिखा. अगर हमारे सामने भी इतनी टेस्टी थाली होगी, तो हम भी वही करेंगे जो करीना कर रही हैं. 

Bigg Boss 15, 23 Dec 2021 Written Updates: टास्क में शमिता ने दिया राखी को धक्का, करण-तेजस्वी के रिश्ते में आई दरार

करीना कपूर की इंस्टा स्टोरी कई लोगों के लिये शॉकिंग भी हो सकती है. करीना कपूर एक फिटनेस फ्रीक स्टार हैं. हम में से कई लोगों को लगता है कि स्टार घी, तेल और मसालेदार चीजों से दूर भागते हैं. पर करीना कपूर तो हमारी सोच से काफी अलग निकलीं. वो भी हमारी और आप की तरह चटकारे मार कर मक्खन खाने में यकीन रखती हैं. ओह... ओह... सोच कर ही मुंह में पानी आ गया.

Advertisement

शेयर की थी सैफ की फोटो 
करीना कपूर ने कुछ वक्त पहले सैफ अली खान की फोटो भी शेयर की थी. तस्वीर में सैफ अली खान घर के सामने वाली टैरेस पर खड़े कॉफी पीते नजर आ रहे थे. दूर-दूर होकर भी बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल कॉफी डेट एंजॉय कर रहा था. इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए करीना ने लिखा था कि 'ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के ऐरा में एक दूसरे के प्यार में हैं. इसे मत भूलना. ये छुपा है.' 

 

रोहमन शॉल से ब्रेकअप के ऐलान के बाद Sushmita Sen की पहली पोस्ट, लिखा- शांति खूबसूरत है

करीना के साथ-साथ उनकी खास दोस्त अमृता अरोड़ा भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं. हांलाकि, दोनों में कोरोना के काफी मामूली लक्षण पाये गये. अब एक्ट्रेसेस रिकवरी मोड पर हैं. उम्मीद है कि दोनों से जल्द-जल्द ठीक होकर बाहर आयेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement