
कोरोना की चपेट में आने के बाद से करीना कपूर खान क्वारनटीन में हैं. बीच-बीच में वो फैंस से अपनी क्वारनटीन लाइफ की झलक भी शेयर करती रहती हैं. इससे वो खुद भी खुश रहती हैं और फैंस को भी हिम्मत बनाये रखने का मैसेज देती हैं. आइसोलेशन में रह कर करीना ने एक बार फिर फैंस के लिये नई पोस्ट शेयर की है. करीना की ये पोस्ट विंटर स्पेशल है, जिसमें उन्होंने अपनी एक खास चीज और आदत का जिक्र किया है. चलिये जानते हैं कि करीना की लेटेस्ट पोस्ट क्या कहती हैं.
करीना की विंटर स्पेशल पोस्ट
करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में खाने की थाली है, जिसमें साग, मक्के की रोटी और मक्खन रखा दिखाई दे रहा है. ऐसी थाली देख कर किसी का भी जी-ललचा जाये, तो फिर भला करीना कपूर खुद को कैसे रोक सकती हैं. क्वारनटीन फूड एंजॉय करते हुए करीना लिखती हैं कि 'मैं मक्खन खाना बंद नहीं कर सकती.' वैसे करीना ने कुछ गलत भी नहीं लिखा. अगर हमारे सामने भी इतनी टेस्टी थाली होगी, तो हम भी वही करेंगे जो करीना कर रही हैं.
करीना कपूर की इंस्टा स्टोरी कई लोगों के लिये शॉकिंग भी हो सकती है. करीना कपूर एक फिटनेस फ्रीक स्टार हैं. हम में से कई लोगों को लगता है कि स्टार घी, तेल और मसालेदार चीजों से दूर भागते हैं. पर करीना कपूर तो हमारी सोच से काफी अलग निकलीं. वो भी हमारी और आप की तरह चटकारे मार कर मक्खन खाने में यकीन रखती हैं. ओह... ओह... सोच कर ही मुंह में पानी आ गया.
शेयर की थी सैफ की फोटो
करीना कपूर ने कुछ वक्त पहले सैफ अली खान की फोटो भी शेयर की थी. तस्वीर में सैफ अली खान घर के सामने वाली टैरेस पर खड़े कॉफी पीते नजर आ रहे थे. दूर-दूर होकर भी बॉलीवुड का सबसे प्यारा कपल कॉफी डेट एंजॉय कर रहा था. इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए करीना ने लिखा था कि 'ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के ऐरा में एक दूसरे के प्यार में हैं. इसे मत भूलना. ये छुपा है.'
रोहमन शॉल से ब्रेकअप के ऐलान के बाद Sushmita Sen की पहली पोस्ट, लिखा- शांति खूबसूरत है
करीना के साथ-साथ उनकी खास दोस्त अमृता अरोड़ा भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं. हांलाकि, दोनों में कोरोना के काफी मामूली लक्षण पाये गये. अब एक्ट्रेसेस रिकवरी मोड पर हैं. उम्मीद है कि दोनों से जल्द-जल्द ठीक होकर बाहर आयेंगी.