Advertisement

अनुष्का ने शेयर की बेबी बंप के साथ फोटो, करीना ने किया खास कमेंट

करीना कपूर खान और सैफ अली खान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक पावर कपल के तौर पर काफी पसंद करते हैं. सैफ अली खान एक इंटरव्यू के दौरान ये बात भी कह चुके हैं. 

अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 27 अगस्त को घोषणा की थी कि वे मां बनने वाली हैं. अनुष्का और विराट कोहली ने उस दौरान एक तस्वीर शेयर की थी और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. अनुष्का ने हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट के सहारे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है जिस पर करीना कपूर खान ने भी खास कमेंट किया है. 

Advertisement

अनुष्का ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- आपके भीतर निर्मित हो रहे एक जीवन को अनुभव करने से अधिक वास्तविक और विनम्र कुछ भी नहीं है. जब यह आपके नियंत्रण में नहीं है तो असल में और क्या है? इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए विराट ने लिखा- इस एक फ्रेम में मेरी दुनिया मौजूद है.  इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए करीना ने लिखा- तुम सबसे बहादुर हो. इसके अलावा उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई. करीना के इस कमेंट को 12 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. बता दें कि करीना भी इस समय प्रेग्नेंट हैं. करीना और सैफ अली खान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक पावर कपल के तौर पर काफी पसंद भी करते हैं. सैफ अली खान एक इंटरव्यू के दौरान ये बात भी कह चुके हैं. 

Advertisement

प्रोफेशनल स्तर पर काफी रिलैक्स मूड में हैं अनुष्का

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इसके अलावा करीना के पास करण जौहर का भी एक प्रोजेक्ट है. इस मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट का नाम तख्त है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस प्रोजेक्ट को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं. वही अनुष्का शर्मा की आखिरी फिल्म दिसंबर 2018 में आई थी. वे फिल्म जीरो में कटरीना कैफ और शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. हालांकि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन तले पाताल लोक जैसा शो रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों की जबरदस्त वाहवाही मिली थी. अनुष्का टीम इंडिया क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement