Advertisement

Kareena Kapoor Khan को इस शख्स का डर, बिरयानी-हलवे को कहा Bye-Bye

करीना कपूर खान ने पिछले दिनों  मालदीव से लौटने के बाद एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी टीम के साथ बिरयानी का मजा लेते दिखी थीं. इसके बाद करीना का हलवा खाते हुए वीडियो सामने आया था. लजीज खाने का मजा लेने के बाद अब करीना कपूर खान को अपनी फिटनेस की फिक्र होने लगी है. 

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • करीना कपूर खान वीडियो वायरल
  • आमिर की फिल्म में दिखेंगी करीना

हलवा, बिरयानी का मजा लेने के बाद बॉलीवुड डीवा करीना कपूर बैक टू फॉर्म आ गई हैं. मतलब करीना कपूर ऑइली फूड को छोड़ अब फिटनेस पर पूरा ध्यान देने के मूड में हैं. तभी तो इंस्टा पर योगा करते हुए करीना कपूर खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है.

करीना कपूर खान का फिटनेस वीडियो

करीना कपूर खान वीडियो में अपने घर के टैरेस पर योगा कर रही हैं. उनकी डेडिकेशन इस वीडियो में देख साफ नजर आती हैं. करीना कपूर खान ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है. करीना कपूर खान ने लिखा- जब आपकी योगा इंस्ट्रक्टर आपको इंस्टा पर फॉलो करती हो, तो समझे ये वक्त है बिरयानी और हलवे को बाय बाय कहने का. 

Advertisement

The Kashmir Files: CM Kejriwal के 'यूट्यूब पर डालो' कमेंट पर फैंस से बोले Anupam Kher- अब तो थिएटर में ही देखना
 

करीना ने बिरयानी को बाय

इस कैप्शन के साथ करीना कपूर खान ने  #UntilWeMeetAgain का इस्तेमाल किया है. करीना कपूर खान ने पिछले दिनों  मालदीव से लौटने के बाद एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी टीम के साथ बिरयानी का मजा लेते दिखी थीं. इसके बाद करीना का हलवा खाते हुए वीडियो सामने आया था. लजीज खाने का मजा लेने के बाद अब करीना कपूर खान को अपनी फिटनेस की फिक्र होने लगी है. 

Amitabh Bachchan को आई को-स्टार Irrfan Khan की याद, बेटे बाबिल को लिखा इमोशनल लेटर
 

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में कतार में हैं. आमिर खान संग उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल रिलीज को तैयार है. फिल्म में  करीना और आमिर को फिर से साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. करीना ओटीटी पर भी डेब्यू करने वाली हैं. वे डायरेक्टर सुजॉय घोष के प्रोजेक्ट में दिखेंगी. करीना हंसल मेहता के साथ भी काम करेंगी. एक्टिंग के साथ साथ करीना इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी होंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement