Advertisement

भाइयों संग करीना कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

फोटो में करीना कपूर के साथ अरमान जैन, अदार जैन और नताशा नंदा नजर आ रही हैं. फोटो काफी पुरानी है. करीना की स्माइल तस्वीर में देखते ही बनती है.  इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने हार्ट इमोजी बनाया है.

करीना कपूर करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. प्रेग्नेंसी के दिनों में भी लगातार काम कर रही हैं. वो अक्सर स्पॉट की जाती हैं. वहीं वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अब करीना ने भाई अरमान की एक पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. 

करीना ने शेयर की फोटो

फोटो में करीना कपूर के साथ अरमान जैन, अदार जैन और नताशा नंदा नजर आ रही हैं. फोटो काफी पुरानी है. करीना की स्माइल तस्वीर में देखते ही बनती है. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने हार्ट इमोजी बनाया है. अरमान जैन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था- मेरी तीन बहनों के साथ चिल करते हुए.

Advertisement

बता दें कि अरमान और अदार जैन करीना की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV  

हाल ही में करीना ने एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वो सोफे पर बैठ अपनी मां से हेड मसाज करती नजर आ रही थी. 
करीना कपूर खान ने ये तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "मां के हाथ का... मालिश." कैप्शन के आगे करीना ने दो हर्ट इमोजी भी बनाए हैं.  


मालूम हो कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने इसी साल अगस्त में अपनी प्रग्नेंसी की घोषणा की थी. वो जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. वर्क फ्रंट पर करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में हैं. मूवी हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement