
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) मदर्स डे (Mother's Day 2022) को अपने दोनों लिटिल मंचकिन संग खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना का सेलिब्रेशन देखकर तो हर कोई यही कह रहा है कि भई सेलिब्रेशन तो ऐसा ही होना चाहिए. बॉलीवुड की बेबो मदर्स डे के खास दिन अपने क्यूट लिटिल बेटों तैमूर और जेह संग पूल में मजे ले रही हैं.
तैमूर-जेह संग करीना की पूल में मस्ती
करीना ने अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह संग एक स्पेशल फोटो शेयर की है. फोटो में करीना अपने लाडले तैमूर और जेह के साथ पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई देखी जा सकती हैं. बेटों संग पूल में करीना की मस्ती फैंस के दिलों को जीत रही है. बेटों संग करीना का बॉन्ड वाकई में दिल को सुकून देने वाला है.
फोटो में करीना अपने दोनों एडोरेबल बेटों को गोद में लिए देखी जा सकती हैं. नन्हे जेह भी पूल में काफी एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्विमिंग पूल से क्यूट फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी की लेंथ और ब्रेथ. हैप्पी मदर्स डे.
Khatron Ke Khiladi 12: सोशल मीडिया पर 'किंग' बनकर बिखेरा जादू, अब खतरों से खेलेंगे Faisal Shaikh
करीना की फोटो पर फिदा हुए फैंस
तैमूर और जेह संग करीना की लवली पूल फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. फोटो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस की तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं.
करीना कपूर की डार्लिंग सिस्टर करिश्मा कपूर ने फोटो के कमेंट सेक्शन में कई सारे हार्ट इमोजी बनाकर अपना प्यार लुटाया है. वहीं, एक फैन ने तस्वीर पर कमेंट किया- माशाल्लाह. एक दूसरे यूजर ने लिखा- दिन बना दिया. एक और यूजर ने लिखा- खूबसूरत फैमिली.
सारा अली खान ने भी मां पर लुटाया प्यार
सारा अली खान ने भी अपनी मां अमृता सिंह को खास अंदाज में मदर्स डे विश किया है. एक्ट्रेस ने मां संग अलग-अलग सेट से फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हैप्पी मदर्स डे मम्मी. जब आपकी टमी में थी, तब से आपको प्यार करती हूं.
वाकई में लिटिल तैमूर और जेह संग करीना की पूल फोटो ने हर किसी के मदर्स डे को स्पेशल बना दिया है.