Advertisement

VIDEO: करीना कपूर खान ने दिखाई नए घर की झलक, फैन्स को पसंद आया बेडरूम डिजाइन

करीना कपूर खान वीडियो में बड़े से पोस्टर बेड पर बैठी नजर आ रही हैं जो लाल रंग की लड़की का बना हुआ दिखाई दे रहा है. साइड में बेडसाइड टेबल रखी है और उस पर लैंप रखे हैं. बेड के ऊपर व्हाइट कलर के ड्रेप्स लटके हैं, जिसकी मैटिंग के पिलो कवर हैं. वीडियो में करीना बेडरूम से दूसरे रूम में जाती नजर आ रही हैं. इस रूम में डार्क कलर की लड़की से काम हुआ नजर आ रहा है.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरा बेबी होने के बाद से थोड़ी कम एक्टिव रहती हैं. वह आजकल वजन कम करने में जुटी हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर खुद के नए घर का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बेडरूम से लेकर, गार्डन एरिया और ड्रॉइंग रूम तक की झलक शेयर की है. यह एक ब्रैंड एंडॉर्समेंट वीडियो है. ओरल हाइजीन पर करीना कपूर काफी कुछ कहती नजर आ रही हैं. वहीं, माउथ योग के बारे में भी जानकारी देती सुनाई दे रही हैं. करीना कपूर खान का यह वीडियो उन्हीं के घर में शूट हुआ है. फैन्स इनके घर की झलक देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. 

Advertisement

करीना ने शेयर किया वीडियो
करीना कपूर खान वीडियो में बड़े से पोस्टर बेड पर बैठी नजर आ रही हैं जो लाल रंग की लड़की का बना हुआ दिखाई दे रहा है. साइड में बेडसाइड टेबल रखी है और उस पर लैंप रखे हैं. बेड के ऊपर व्हाइट कलर के ड्रेप्स लटके हैं, जिसकी मैटिंग के पिलो कवर हैं. वीडियो में करीना बेडरूम से दूसरे रूम में जाती नजर आ रही हैं. इस रूम में डार्क कलर की लड़की से काम हुआ नजर आ रहा है. कई बॉक्सेस और टाइपराइटर से इसे सजाया हुआ है. इसके अलावा कई स्केचेज भी दीवार पर नजर आ रहे हैं. करीना इसके बाद छोटी सी बालकनी में जाती हैं, जहां वह पौधों को पानी देती नजर आ रही हैं. 

बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने पिछले साल इस घर को खरीदा था. कहा जा रहा था कि इन्होंने घर बदलने का फैसला दूसरे बेबी के आने के बाद लिया. जगह की कमी होने के कारण दोनों ने यह कदम उठाया. करीना के इस घर को दर्शनी शाह ने डिजाइन किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि सैफ के पटौदी पैलेस से लेकर फॉर्चून हाइट्स वाले घर को जिन चीजों से सजाया गया था, वह सभी यहां मौजूद हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इनके पुराने घर को पूरी तरह नई जगह शिफ्ट किया गया है. 

Advertisement

रामायण पर बन रही फिल्म में सीता बनेंगी करीना, डिमांड की 12 करोड़ फीस, ऐसी है चर्चा

तैमूर और दूसरे बेबी के लिए भी अलग से स्पेस तैयार किया गया है, जहां दोनों भाई मिलकर खेल सकते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में 'रामायण' पर बन रही फिल्म के कारण सुर्खियों में आई थीं. कहा जा रहा था कि करीना, सीता का किरदार निभाएंगी, जिसके लिए उन्होंने भारी-भरकम फीस की डिमांड की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement