Advertisement

करीना कपूर ने मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटो, बिना मेकअप नजर आईं एक्ट्रेस

फोटो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर खान ने प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई है, वह भी बिकिनी ब्लैक टॉप पर. बालों को खुला रखा है जो हवा के साथ उड़ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा, "हवा के साथ बह जाओ."

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • मालदीव से शेयर की करीना ने फोटो
  • परिवार संग एन्जॉय कर रही हैं वेकेशन
  • स्विमिंग पूल से फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फैन्स को लगातार अपने मालदीव वेकेशन की झलक दिखा रही हैं. सोशल मीडिया पर वह स्टोरीज लगा रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस क्वालिटी टाइम परिवार संग एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में करीना ने खुद की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. साथ ही उनके बाल मुंह पर आ रहे हैं. 

Advertisement

करीना की फोटो वायरल
फोटो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर खान ने प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई है, वह भी बिकिनी ब्लैक टॉप पर. बालों को खुला रखा है जो हवा के साथ उड़ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा, "हवा के साथ बह जाओ." इसके साथ ही करीना ने स्विमिंग पूल और ढेर सारी इमोजी बनाई हैं. मालूम हो कि करीना कपूर खान पति सैफ के 51वें जन्मदिन पर मालदीव वेकेशन एन्जॉय करने के लिए गई हुई हैं. इनके साथ दोनों बेटे- जहांगीर और तैमूर भी हैं. 

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' और बेटे जहांगीर के नाम को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मालदीव वेकेशन से दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में करीना और सैफ अपने दोनों क्यूटी पाई बेटे तैमूर और जहांगीर संग नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में सैफ और करीना पूल के अंदर खड़े होकर सनसेट देखते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

करीना कपूर के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, बचाव में उतरीं ननद सबा अली खान

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर के छोटे बेटे जहांगीर की पहली फोटो सामने आई है, जब वह अपने पिता रणधीर कपूर के बांद्रा वाले घर में लंच करने पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर नन्हे जहांगीर की फोटो सामने आते ही खूब वायरल हुई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement