
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर एंट्री मारी थी. आज, यह 6.5 मिलियन (65 लाख) से भी अधिक फैन फॉलोइंग रखती हैं. सोशल मीडिया पर करीना काफी एक्टिव भी रहती हैं. पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल अपडेट्स भी देती हैं. फरवरी के महीने में करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. करीना इस समय नए घर में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और छोटे बेटे संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
मुंबई में 15 दिन का जनता कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके बाद करीना घर पर ही समय बिता रही हैं. देश में लगातार कोरोनावायरस के केसेस में इजाफा हो रहा है. रोज तीन लाख से ऊपर केसेस आ रहे हैं. साढ़े तीन हजार से ऊपर लोग दम तोड़ रहे हैं. अस्पतालों की हालत खराब है. लोगों को दवाएं और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. देश के हालात देखते हुए करीना कपूर खान ने एक पोस्ट लिखी है. इसमें उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है जो देश में पैदा हुई स्थिति को देखकर उन्हें आया है.
करीना ने लिखी यह पोस्ट
करीना कपूर खान ने पोस्ट में लिखा, "मेरे लिए यह इमेजिन कर पाना मुश्किल और असंभव हो रहा है कि कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जो देश की इस स्थिति और ग्रैविटी को समझ नहीं रहे हैं. अगली बार जब आप घर से बाहर निकलें, मास्क को अपनी चिन पर रखें या रूल्स तोड़ें, कम से कम एक बार के लिए सिर्फ हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के बारे में सोच लें. वे सभी मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरह से टूटे हुए हैं. जो भी इसे पढ़ रहा है वह इस चेन को तोड़ने के लिए जिम्मेदार है. अब बस बहुत हुआ, भारत को आप सभी की जरूरत है."
26 हजार का मास्क पहनकर बोलीं करीना- कोई प्रोपेगेंडा नहीं, बस मास्क जरूर पहनें
रणबीर कपूर के नाम से हुईं ट्रोल
करीना कपूर खान की यह पोस्ट कई लोगों के गले से नीचे नहीं उतरी. कुछ यूजर्स ने करीना को रणबीर कपूर का नाम लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. करीना की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "और यही बात उन सेलेब्स के लिए भी है जो लग्जरी वेकेशन पर जा रहे हैं. अपने शब्द जरा उन तक भी पहुंचा दें." एक और यूजर ने लिखा, "यही सेम बात अपने कजिन रणबीर कपूर को भी समझाओ जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करके आए हैं, एक हफ्ता पहले. अपना ध्यान रखें."