Advertisement

50% फ‍िल्म थी बाकी और करीना कपूर हुईं प्रेग्नेंट, आम‍िर खान से कहा- चाहो तो मुझे निकाल दो

साल 2022 में आई आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. फिल्म बनाने में कड़ी मेहनत की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. करीना ने एक बातचीत में फिल्म की असफलता पर बात की. ये भी बताया कि आमिर खान पर क्या असर पड़ा था.

लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

आमिर खान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जो अपने काम को लेकर काफी पैशनेट रहते हैं. वो अपनी फिल्मों में पूरी जान झोंक देते हैं जिससे उनका काम और निखरकर सामने आता है. साल 2022 में आई उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी जिसके बाद आमिर काफी निराश हो गए थे. 

Advertisement

आमिर ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी, उन्होंने फिल्म के लिए कई बार अपना लुक चेंज किया था. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी थीं. हाल ही में करीना ने एक बातचीत में फिल्म का जिक्र किया है. उन्होंने उस बातचीत में आमिर खान के बारे में भी बात की है.

'लाल सिंह नहीं चलने से आमिर थे परेशान'

करीना कपूर खान ने बताया कि आमिर खान फिल्म के नहीं चलने से काफी निराश थे क्योंकि उन्होंने वो फिल्म बहुत दिल से बनाई थी. फिल्म रिलीज होने के बाद वो मुझे एक जगह मिले थे, जहां उन्होंने मुझे कहा कि पिक्चर नहीं चली ना हमारी, तुम बात तो करोगी ना मुझसे. वो कहने चाह रहे थे कि फिल्म नहीं चली तो मुझे माफ कर दो.'

'मैंने उनसे कहा कि हम एक्टर हैं, और आपने सबसे ज्यादा अच्छी चीज उस फिल्म से मुझे दी थी वो रूपा का किरदार था. क्योंकि रूपा ने जो मेरे लिए किया है, वो सिंघम में मेरे किरदार से भी ज्यादा मेरे ल‍िए मायने रखता है. उन्होंने उस किरदार को काफी खूबसूरत लिखा था और मुझे काफी पसंद आया उसे निभाना. क्योंकि मैंने उस किरदार को करते वक्त काफी मजा किया. मेरे लिए उसमें करने को काफी कुछ था जो मैंने किया, काफी कुछ सोचने को था. और हमने वो फिल्म इस सोच से नहीं बनाई थी कि ये 500 करोड़ रुपये कमाएगी. हमने उसे काफी दिल से बनाया था.' 

Advertisement

'प्रेग्नेंट होने के बावजूद आमिर ने नहीं किया रिप्लेस'

करीना ने आगे कोविड के समय का भी जिक्र किया जब वो अपने दूसरे बच्चे जेह अली खान की मां बनने वाली थीं. वो उस दौरान फिल्म की शूटिंग कर रही थीं लेकिन कोविड के चलते सब कुछ समय के लिए बंद हो गया था. उन्होंने बताया कि बावजूद इसके कि वो प्रेग्नेंट हैं, आमिर ने उन्हें फिल्म से नहीं हटाया. करीना ने कहा, 'फिल्म बनाते समय कोविड शुरू हो गया था और उसके कुछ समय के बाद मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. मुझे आमिर को कॉल करके बताना था कि हमने 50-60% फिल्म बना ली है और मैं अब प्रेग्नेंट हो गई हूं. सैफ ने मुझे कहा कि वो आमिर हैं, आपको उन्हें कॉल करके सब बताना चाहिए.' 

'हम इस समय एक ऐसी दुविधा में हैं जहां हमें नहीं मालूम कि कब सबकुछ सही होगा. और आपको ये कहने की जरूरत नहीं है कि ये गलती से हुआ, ऐसी चीजें हो जाती हैं. हम लोग एक साल से घर में हैं, किसी के पास काम नहीं है. आप मत डरो और उन्हें फोन करके सब बता दो. मैंने आमिर को कॉल करके सब बताया और कहा कि हम फिल्म के बीच में हैं और ये सब हो गया. अगर आप मुझे रिप्लेस करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. मैं अब एक मां हूं और अपना दूसरा बच्चा चाहती हूं. आमिर ने मेरी बात सुनी और कहा कि मैं तुम्हारे लिए बेहद खुश हूं और हम ये फिल्म तुम्हारे साथ ही करेंगे. मैं आपके लिए इंतजार करूंगा चाहे जो हो जाए, हम लोग ये करके रहेंगे.'

Advertisement

करीना की ये बातें बताती हैं कि आमिर अपने को-स्टार्स का कितना ध्यान रखते हैं. उन्होंने फिल्म में करीना की प्रेगनेंसी को वीएफएक्स के जरिए छुपा दिया था जिससे किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया था. फिल्म लगभग 3 साल तक बनाई गई थी. कोविड के चलते फिल्म की रिलीज और मेकिंग में काफी दिक्कतें आई थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement