Advertisement

स्कूल यूनिफॉर्म में Kareena Kapoor Khan को देखा क्या? गर्ल गैंग संग ट्रिप की तस्वीरें वायरल

करीना इन दिनों सुजॉय घोष के प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए बंगाल के Kalimpong में हैं. Kalimpong जाकर करीना कपूर को पुराने दिनों की याद आ गई. करीना ने अपनी स्कूल डेज की फोटोज शेयर की हैं. इससे पहले आपने कभी करीना कपूर को स्कूल की यूनिफॉर्म में नहीं देखा होगा.

करीना कपूर खान अपनी दोस्तों के साथ करीना कपूर खान अपनी दोस्तों के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी करीना
  • करीना ने शेयर की पुरानी तस्वीरें
  • बहन करिश्मा ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की अनसीन फोटोज को देखने के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं. करीना कपूर खान ने इंस्टा पर अपने स्कूल टाइम की तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है. इन तस्वीरों में करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ स्कूल ट्रिप पर गई हैं.

करीना की पुरानी तस्वीरें वायरल

करीना इन दिनों सुजॉय घोष के प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए बंगाल के Kalimpong में हैं. Kalimpong जाकर करीना कपूर को पुराने दिनों की याद आ गई. एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- Kalimpong एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई.. खूबसूरत खजाने के साथ इसे छोड़ा. हमारे प्रोफेशन का डॉट्स को जोड़ने का नायाब तरीका है... हमारे ट्रैवल्स के जरिए...Welham गर्ल्स राजस्थान ट्रिप Circa 1996. इस पोस्ट के साथ करीना ने अपनी दोस्त @dolkad को इन खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया कहा.  

Advertisement

Aishwarya Rai Bachchan ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी? 4 साल से स्क्रीन से गायब रहने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
 

स्कूल की दोस्त संग करीना का री-यूनियन

तस्वीर में करीना कपूर खान अपनी तीन दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. सभी ने स्कू्ल की ड्रेस पहनी है. वे सभी व्हाइट सलवार सूट, ब्लू दुपट्टे, ब्लैक शूज में हैं. इन तस्वीरों को देखना वाकई शानदार है. आपने  इससे पहले कभी करीना कपूर को स्कूल की यूनिफॉर्म में नहीं देखा होगा. दो पुरानी तस्वीरों के साथ करीना कपूर ने एक करंट तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें वे अपनी बचपन की दोस्त @dolkad से शूटिंग के दौरान Kalimpong में मिलीं.

Love In The Jungle: जंगल में मिलेगा सच्चा प्यार! बातचीत से नहीं 'एनिमल' बनकर करना होगा इंप्रेस, जानें कितना वाइल्ड होगा ये डेटिंग शो?

Advertisement

करीना का अपनी दोस्त संग ये री-यूनियन कितना कमाल रहा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. करीना की इन फोटोज पर उनकी बहन करिश्मा कपूर का भी रिएक्शन आया है. करिश्मा ने लिखा- सो लवली. करीना की इन फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. करीना कपूर वर्कफ्रंट पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. मूवी में करीना के साथ आमिर खान नजर आएंगे. फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement