Advertisement

दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा के बाद Kareena Kapoor का OTT डेब्यू, सुजॉय घोष की फिल्म में होंगी हीरोइन

डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ करीना का कोलेबोरेशन यकीनन ही कुछ मजेदार बनने वाला है. फिल्म का टाइटल अनाउंस किया जाना बाकी है. बुक The Devotion of Suspect X 2005 में लॉन्च हुई थी. इसे Keigo Higashino ने लिखा था. ऑथर की ये बुक बेस्ट सेलर में शामिल हैं.

करीना कपूर खान-सुजॉय घोष करीना कपूर खान-सुजॉय घोष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • हंसल मेहता की फिल्म में दिखेेंगी करीना
  • सुजॉय घोष संग पहली बार काम करेंगी करीना

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान को लेकर गुडन्यूज सामने आई है. करीना की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को आने वाले दिनों एक्ट्रेस मजेदार प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी. करीना कपूर ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. वो सुजॉय घोष की फिल्म में नजर आएंगी.

करीना कपूर को लेकर गुडन्यूज

करीना कपूर के इस ओटीटी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हो गई है. एक्ट्रेस की ये फिल्म The Devotion of Suspect X किताब पर बेस्ड होगी. नेटफ्लिक्स की इस ओरिजनल फिल्म में करीना कपूर के साथ जयदीप अहलावत, विजय वर्मा नजर आएंगे. इंस्टा पर करीना ने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. करीना कपूर खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म का पूरा क्रू साथ में बैठकर स्क्रिप्ट रीड कर रहा है. करीना ने फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

Advertisement

The Kashmir Files के फैन हुए Suniel Shetty-Riteish Deshmukh, बोले- मेकर्स को फुल मार्क्स
 

करीना की इस फिल्म का फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. सुजॉय घोष के साथ करीना का कोलेबोरेशन यकीनन ही कुछ मजेदार बनने वाला है. फिल्म का टाइटल अनाउंस किया जाना बाकी है. बुक The Devotion of Suspect X 2005 में लॉन्च हुई थी. इसे Keigo Higashino ने लिखा था. ऑथर की ये बुक बेस्ट सेलर में शामिल हैं. इस किताब ने कई सारे अवॉर्ड जीते हैं. 

The Kashmir Files: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का PM Modi को थैंक्स, बोले- नया भारत उभर रहा है
 

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. सबसे पहले करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी. ये आमिर खान की फिल्म है. करीना मूवी की लीड एक्ट्रेस हैं. ये मूवी 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा करीना कपूर खान डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म में काम करेंगी. इस फिल्म से करीना बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement