Advertisement

कोरोना ने बढ़ाई दूरियां, इस साल फैमिली क्रिसमस लंच को मिस करेंगी Kareena Kapoor Khan!

सूत्र के मुताबिक करीना कपूर खान की सेहत अब ठीक है. वो हेल्दी हैं. लेकिन उन्होंने फैसला लिया है कि वो क्रिसमस लंच अटेंड नहीं करेंगी. क्योंकि 25 दिसंबर तक करीना का 14 दिनों का क्वारनटीन पीरियड पूरा नहीं होगा. सैफ अली खान, तैमूर और जेह क्रिसमस लंच का हिस्सा होंगे.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • फैमिली क्रिसमस लंच मिस करेंगी करीना
  • कोरोना पॉजिटिव हैं करीना कपूर
  • करीना बेटों को कर रहीं मिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हर साल कपूर फैमिली के साथ क्रिसमस धूमधाम से सेलिब्रेट करती थीं. पूरा खानदान साथ मिलकर ग्रैंड क्रिसमस लंच करता था. लेकिन लगता है इस साल ऐसा नहीं होने वाला है. खबरें हैं कि करीना कपूर खान कोरोना की वजह से फैमिली का क्रिससस लंच मिस करेंगी.

फैमिली क्रिसमस लंच को मिस करेंगी करीना कपूर!
13 दिसंबर को करीना कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. तभी से एक्ट्रेस होम क्वारनटीन में हैं. आइसोलेशन में रह रहीं करीना अपने दोनों बेटों को बेहद मिस कर रही हैं. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के मुताबिक बताया कि करीना कपूर खान की सेहत अब ठीक है. वो हेल्दी हैं. लेकिन उन्होंने फैसला लिया है कि वो क्रिसमस लंच अटेंड नहीं करेंगी. क्योंकि 25 दिसंबर तक करीना का 14 दिनों का क्वारनटीन पीरियड पूरा नहीं होगा. सैफ अली खान, तैमूर और जेह क्रिसमस लंच का हिस्सा होंगे.

Advertisement

जब शाहिद कपूर ने मृणाल ठाकुर से कहा- मार मुझे, तू मार मुझे
 

करीना कपूर अपना क्वारनटीन पीरियड खत्म होने के बाद परिवारवालों और अपने करीबियों के साथ समय बिताएंगी. करीना कपूर को जबसे कोरोना हुआ है वे अपने बच्चों को बेहद याद कर रही हैं. हाल ही में करीना के बड़े बेटे तैमूर का जन्मदिन था. करोना की वजह से करीना कपूर बेटे का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं कर पाई थीं. करीना ने बर्थडे पार्टी भी मिस की थी. पर एक्ट्रेस ने तैमूर के लिए अपना ढेर सारा प्यार जरूर भेजा था.

Amitabh Bachchan के डिनर में Naagin Sauce, जानें कितनी है कीमत, क्या है खासियत?
 

करीना कपूर खान ने 8 दिसंबर को फिल्ममेकर करण जौहर के घर गेट टुगेदर को अटेंड किया था. करीना कपूर के साथ उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर को भी कोरोना हुआ है. इन सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी ने सभी के घरों को सैनिटाइज किया था. करीना कपूर खान की सेहत पर उनके पति सैफ अली खान पूरी नजर रखे हुए हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement